Strange incident in bharatpur wife taunted dont drive my car Angry husband set on fire check details rjsr

दीपक पुरी.
भरतपुर. भरतपुर में एक अजीबोगरीब वाकया (Strange Incident ) सामने आया है. यहां एक पति को उसकी पत्नी ने कार को लेकर ताना दे दिया. इससे गुस्साये पति ने पेट्रोल डालकर कार को फूंक (Fire) डाला. इससे कार धधक उठी. उसके बाद इस सिरफिरे पति ने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल पर लाइव घटना दिखाई. इस जलती हुई कार ने पास में खड़ी दूसरी कार को भी अपनी चपेट में ले लिया. लेकिन उस कार के मालिक ने आग बुझाकर उसे बचा लिया. घटना भरतपुर शहर के कोतवाली इलाके की है. मामला पुलिस तक पहुंच गया है. पुलिस इसकी पूरी पड़ताल में जुटी है.
जानकारी के अनुसार घटना शहर के कोतवाली थाना इलाके की नदियां मोहल्ला की है. वहां सोमवार को एक सिरफिरे युवक प्रवीण शर्मा ने अपनी ही कार पर पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी. घटना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया. कार को आग की लपटों में घिरा देखकर वहां आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. कार की आग की लपटें इतनी तेज थी कि उसने पास खड़ी दूसरी गाड़ी को भी अपनी चपेट में ले लिया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
यह देखकर उसका मालिक अपनी जलती हुई गाड़ी को लेकर वहां से भागा और आगे ले जाकर उस आग को बुझाया. घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई. कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति प्रवीण शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में प्रवीण की पत्नी ने कोतवाली थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया है. अपनी रिपोर्ट में उसने बताया कि प्रवीण उसे आए दिन परेशान करता है. फिलहाल पुलिस प्रवीण से पूछताछ कर रही है.
प्रवीण ने आखिर क्यों इस घटना को अंजाम दिया
प्रवीण शर्मा की पत्नी के पिता ने बताया कि वह उसकी लड़की को आए दिन परेशान करता है. प्रवीण एक विद्यालय में बाबू का काम करता है. उनका कहना है कि जब से मेरी बेटी की शादी हुई है तभी से प्रवीण उसे परेशान करता है. गाड़ी को लेकर उन्होंने कहा कि कार के आधे पैसे उनकी बेटी ने दिए थे और आधे पैसे उन्होंने दिए थे. जब से कार ली थी तब से प्रवीण शर्मा ही उसे काम में ले रहा था.
पूरे मोहल्ले में चर्चा का विषय बनी हुई है यह घटना
सोमवार को इसके लिये जब उसकी बेटी ने मना किया तो आवेश में आकर प्रवीण शर्मा ने कार को आग लगा दी. फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस आरोपी प्रवीण शर्मा से पूछताछ कर रही है. यह घटना पूरे मोहल्ले में चर्चा का विषय बनी हुई है.
आपके शहर से (भरतपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bharatpur News, Crime News, Rajasthan latest news, Rajasthan news