बातें या रोमांस… विक्की कौशल के जवाब ने उड़ाए काजोल-ट्विंकल के होश, सुन लें कैटरीना तो लाल हो जाएं गाल!

Last Updated:November 12, 2025, 13:33 IST
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बेटे के जन्म के बाद पहली बार ‘टू मच’ शो में दिखे, जहां विक्की ने सेक्स पर बयान देकर सबको चौंकाया. कृति सेनन भी शो में मस्ती करती नजर आईं. वह भी बॉयफ्रेंड का जिक्र आते ही शरमा गईं.
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल हाल में ही पिता बने हैं. उनकी पत्नी कैटरीना कैफ ने बेटे को जन्म दिया है. दोनों शादी के चार साल बाद पैरेंट्स बने हैं. अब बेबी की डिलीवरी के बाद वह पहली बार किसी शो में नजर आएंगे. वो है काजोल और ट्विंकल खन्ना का ओटीटी शो ‘टू मच’. जिसमें वह कृति सेनन के साथ नजर आने वाले हैं. यहां विक्की कौशल ने सेक्स को लेकर ऐसा बयान दे दिया कि सब चौंक गए.
हाल में ही ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ का प्रोमो रिलीज हुआ है. जिसमें विक्की कौशल ब्लैक सूट-बूट में तो कृति सेनन भी उनका साथ देने पहुंची हैं. दोनों होस्ट के साथ खूब मस्ती मजाक करते हैं. प्रोमो काफी फनी है. जो आते के साथ ही वायरल हो पड़ा.
सेक्स पर ये क्या बोल गए विक्की कौशलरैपिड फायर राउंड में काजोल ने विक्की कौशल से ट्रिकी सवाल किया. उन्होंने पूछा कि गुड सेक्स ज्यादा जरूरी है या गुड कंवर्जेशन. तो विक्की कौशल ने तुरंत सही सेक्स को चुना. इसी के साथ वह कहते हैं ‘देखो बातें तो होती रहेंगी.’ ये सुनते ही काजोल-ट्विंकल और कृति हंसने लगते हैं.
पैर छू लेते हैं विक्की कौशलविक्की कौशल शो में आते हैं और काजोल-ट्विंकल से दोनों हाथ जोड़कर कहते हैं कि यंग गर्ल्स आप कैसी हैं. तो तुरंत वह कहते हैं कि मैं यंग गर्ल्स के पैस छू लेता हूं. ये सुनते ही कृति मजे लेती हैं और कहती हैं कि ‘पैर छूएगा तो भी मार खाएगा.’
बॉयफ्रेंड का जिक्र आया तो शरमा गईं कृति सेननवहीं कृति सेनन भी बॉयफ्रेंड का जिक्र होने पर शरमा गईं. जैसे ही होस्ट ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वह इंडस्ट्री का नहीं है. तो तुरंत ट्विंकल कहती हैं कि वह जानती हैं मगर कुछ कहेंगी नहीं क्योंकि कृति बचना चाह रही हैं. बता दें कृति सेनन को लेकर रूमर्स हैं कि वह यूके बेस्ड बिजनेसमैन कबीर को डेट कर रही हैं.
Varsha
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 12, 2025, 13:33 IST
homeentertainment
बातें या रोमांस… विक्की कौशल के जवाब ने उड़ाए काजोल-ट्विंकल के होश



