BJP Rajasthan Rohitashav Sharma Expelled Bjp Vasundhara Raje – भाजपा में पहली बार अपने ही नेता को निष्कासित करने की पार्टी नेताओं ने की मांग

पूर्व मंत्री रोहिताश्व के निलंबन से पहले शनिवार को दिनभर पार्टी के भीतर ही बयानबाजी के दौर चले। भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने शर्मा को अनर्गल बयानबाजी मामले में निलंबन की मांग की। इस पर रोहिताश्व शर्मा ने भी भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा के बयान पर पलटवार कर उन्हें बच्चा बता दिया।
जयपुर।
पूर्व मंत्री रोहिताश्व के निलंबन से पहले शनिवार को दिनभर पार्टी के भीतर ही बयानबाजी के दौर चले। भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने शर्मा को अनर्गल बयानबाजी मामले में निलंबन की मांग की। इस पर रोहिताश्व शर्मा ने भी भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा के बयान पर पलटवार कर उन्हें बच्चा बता दिया।
रामलाल शर्मा ने कहा कि कुछ नेताओं की उत्पत्ति परिस्थितियों के कारण हुई है जो पार्टी की रीति, नीति और विचारधारा के आधार पर आगे नहीं बढ़ पाए। रोहिताश्व शर्मा इसी प्रकार के नेता हैं। इनकी उत्पत्ति तत्कालीन परिस्थितियों के आधार पर हुई।शर्मा पार्टी संगठन के विरूद्व जाकर पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। अमुख नेता व कार्यकर्ता कितना ही बड़ा हो मर्यादा में रहना चाहिए। प्रदेश नेतृत्व को सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करके कार्यकर्ताओं के लिए नजीर पेश करनी चाहिए।
रोहिताश्व का पलटवार, राजनीति में अभी बच्चे हो
पूर्व मंत्री रोहिताश्व शर्मा ने रामलाल शर्मा के बयान पर पलटवार किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी लपेट लिया। उन्होंने कहा कि मैं उस गुरु पं. नवलकिशोर शर्मा का चेला हूं, जिन्होंने गुजरात के राज्यपाल रहते हुए गोधरा कांड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को क्लीनचिट दिलवाई थी। उन्होंने कहा कि आप राजनीति में अभी बच्चे हो मुझे रीति-नीति ना सिखाएं। उन्होंने आरोप लगाया कि जो व्यक्ति नेता प्रतिपक्ष के समय व अन्य समय वसुंधरा राजे के खिलाफ षड्यंत्र में सबसे आगे था, उस समय आपकी रीति नीति कहां गई थी। रोहिताश ने कहा कि भैरोंसिंह शेखावत भाजपा में लेकर आए थे और मैं उनके साथ इसलिए आया कि 1978 में इंदिरा गांधी की जयपुर यात्रा के समय शेखावत ने जो दरियादिली दिखाई और इंदिरा गांधी को गिरफ्तार करने के स्थान पर उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाने तक की बात कहने वाले शेखावत के कारण ही भाजपा में आया।
इन नेताओं भी की निष्कासन की मांग
—प्रदेश मंत्री महेन्द्र यादव ने शर्मा को पार्टी ने शर्मा को कैबिनेट मंत्री का दर्जा तक दिया। वो कहते हैं कि पार्टी उनकी मां है तो फिर वो पार्टी की छवि को सार्वजनिक तौर पर धूमिल क्यों कर रहे हैं। इन्हें पार्टी से बाहर किया जाए।
—अलवर उत्तर जिलाध्यक्ष बलवान यादव ने कहा कि शर्मा पिछले कई दिनों से पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। जो अनुशासनहीनता में आता है। उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।
—अलवर दक्षिण जिलाध्यक्ष संजय नरूका ने कहा कि पार्टी में अनुशासन हम सभी के लिए अनिवार्य है। अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अनुशासन तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
—प्रदेश मंत्री महेन्द्र जाटव ने कहा प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ तथ्यहीन, झूठे आरोप लगाने वाले रोहिताश्व शर्मा हों या कोई भी कितना ही बड़ा नेता या कार्यकर्ता हो उसके खिलाफ प्रदेश नेतृत्व सख्त कार्रवाई करे।
—पूर्व प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकान्त भारद्वाज ने कहा कि रोहिताश्व हों या कोई अन्य नेता पार्टी का अनुशासन तोड़ने का अधिकार किसी के पास नहीं है।