अब फोन करने पर बीमार पशु को देखने घर आएगा ‘अस्पताल’, निशुल्क होगा इलाज, जानें कैसे

रविन्द्र कुमार/झुंझुनूं. झुंझुनूं जिले के पशुपालकों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है.शनिवार से पशुपालन विभाग की ओर से मोबाइल पशु चिकित्सा वैन शुरू की गई है.अब पशुपालकों को बीमार पशुओं के इलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. यह वैन गांव-गांव जाकर पशुओं का इलाज करेगी, जिससे पशुपालकों को काफी सुविधा होगी. यह वैन पशुओं का टीकाकरण भी करेगी, जो पशुओं को बीमारियों से बचाने में मदद करेगा. इसके अलावा, यह वैन पशुपालकों को पशुओं की देखभाल और रखरखाव के बारे में भी जानकारी देगी.
इससे गांव-गांव के पशुपालकों के बीमार पशुओं का इलाज तो हो सकेगा ही. साथ ही पशुओं के टीकाकरण समेत अन्य कार्य भी किए जाएंगे. इसके लिए पशुपालन विभाग को 12 मोबाइल वैन मिल चुकी हैं. आठ वैन पहले आ गई थी और चार वैन शुक्रवार को पशु अस्पताल में पहुंची हैं. बता दें किएक लाख पशुओं पर एक मोबाइल वैन होगी. वैन में एक पशु चिकित्सक, एक पशुधन सहायक व वाहन चालक होगा. जो पशुओं का इलाज करने का कार्य करेंगे. वर्तमान में जिले में 12 लाख 26 हजार पशुधन है.
जिला स्तर पर खुलेगा हेल्प सेंटर
संयुक्त निदेशक रामेश्वर सिंह ने बताया की केंद्र सरकार की केन्द्रीय प्रवर्तित योजना अन्तर्गत 1962-मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा वाहनो का राज्य स्तर पर शनिवार सुबह दस बजे जयपुर से मुख्यमंत्री भजनलाल ने लोकार्पण किया, जिला स्तर पर वैन को जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पहले दिन पांच मोबाइल वैन खटकड़, कीरपुरा, हरिपुरा, चक जोधपुरा, बनगोठड़ी खर्द, छापड़ा, गुणिचा, नई कोठी, जयसिंहपुरा, जाटवाली में जाकर शिविर लगाएंगी. सोमवार से शनिवार तक निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार प्रत्येक मोबाइल वाहन 2 में शिविर लगाएंगी.पशुपालकों के लिए बनेगा हेल्प सेंटर पशुपालकों की सहायता के लिए जिला स्तर पर हेल्प सेंटर भी खुलेगा. जहां पर पशुपालक व्यक्तिगत जाकर या फोन कर सलाह लेने के साथ-साथ अपने बीमार पशुओं के इलाज के लिए मोबाइल वैन को बुला सकेंगे.
.
Tags: Jhunjhunu news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 26, 2024, 09:45 IST