India Post में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का मौका, बस चाहिए ये योग्यता, बेहतरीन होगी सैलरी

Last Updated:March 22, 2025, 12:26 IST
Sarkari Naukri India Post Recruitment 2025: डाक विभाग में नौकरी (Govt Jobs) पाने का एक बेहतरीन अवसर है. जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सबसे पहले दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
India Post Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
India Post Recruitment 2025: भारतीय डाक विभाग में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवारों के लिए शानदार अवसर है. इसके लिए डाक विभाग ने टेक्निकल सुपरवाइजर के पद के वैकेंसी निकाली है. उम्मीदवार जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, वे भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
भारतीय डाक विभाग के इस भर्ती के माध्यम से सुपरवाइजर के पद पर नौकरी पा सकते हैं. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाने का मन बना रहे हैं, तो 15 अप्रैल तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
डाक विभाग में नौकरी पाने की आयु सीमाउम्मीदवार जो कोई भी डाक विभाग के इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, उनकी आयु 1 जुलाई 2024 तक 22 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
डाक विभाग में नौकरी पाने की योग्यताउम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से मैकेनिकल या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए. साथ ही किसी प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल फर्म या सरकारी कार्यशाला में दो वर्षों का प्रैक्टिकल नॉलेज होना चाहिए.
डाक विभाग में चयन होने पर मिलने वाली सैलरीडाक विभाग के इस भर्ती के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन लेवल 6 के तहत सैलरी और स्वीकार्य भत्ते दिए जाएंगे
डाक विभाग में ऐसे मिलेगी नौकरीचयन प्रक्रिया में प्रतियोगी ट्रेड टेस्ट शामिल होगा. योग्य उम्मीदवारों को ट्रेनिंग की तिथि और स्थान की सूचना अलग से दी जाएगी. गैर-योग्य उम्मीदवारों को कोई सूचना नहीं भेजी जाएगी.यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशनIndia Post Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने का लिंकIndia Post Recruitment 2025 नोटिफिकेशन
ऐसे करें आवेदनउम्मीदवार जो निर्धारित मानदंडों को पूरा करते हैं, वे अपने विधिवत भरे हुए आवेदन फॉर्म को आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ नीचे दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक द्वारा भेज सकते हैं. आवेदन एक लिफाफे में भेजा जाना चाहिए, जिस पर स्पष्ट रूप से “टेक्निकल सुपरवाइजर पद हेतु आवेदन” लिखा होना चाहिए.सीनियर मैनेजर,मेल मोटर सेवा, कोलकाता,139, बेलेघाटा रोड,कोलकाता-700015
First Published :
March 22, 2025, 12:26 IST
homecareer
India Post में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का मौका, बस चाहिए ये योग्यता