Health

जब AIIMS में आया 4 पैरों वाला बच्चा, डॉक्टर भी हो गए हक्का-बक्का, 17 साल से झेल रहा था दंश, अब मिला नया जीवन

Last Updated:February 25, 2025, 18:16 IST

4 Legged Child get New Life: 17 साल से एक बच्चा 4 पैरों के साथ रह रहा था. वह पूरे आसपास तानेबाजी की दंश झेल रहा था लेकिन एम्स के डॉक्टरों ने उसे नया जीवनदान दे दिया.जब एम्स में आया 4 पैरों वाला बच्चा, डॉक्टर भी हो गए हक्का-बक्का, मिला नया जीवन

एम्स के डॉक्टर असुरी कृष्णा.

4 Legged Child Get New Life from AIIMS : ईश्वर की अजीब लीला है. इंसानों को ऐसी-ऐसी दुश्वारियों से गुजारता है जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. एक बच्चा पिछले 17 साल से ऐसा जीवन जी रहा था कि आप सुनकर भी दंग रह जाएंगे. यह बच्चा 4 पैरों के साथ ही जन्म लेकर इस दुनिया में आया. ऐसा नहीं है कि चारों पैरों चलने के लिए थे बल्कि दो पैर इसके पेट के पास चिपके थे. अधिकांश लोग इसे देखकर डर जाते थे. प्रताड़ना इतनी अधिक बढ़ गई कि 8वीं तक आते-आते स्कूल छोड़ना पड़ा. बच्चे को हर तरफ से ताना मिलता था लेकिन उसकी जीवटता को देखिए कि वह इस दर्द को पिछले 17 सालों से झेल रहा था. अंत में अब उसे नया जीवन मिल गया है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली के डॉक्टरों की करामात से इस बच्चे का सफल ऑपरेशन किया गया और यह बच्चा अब तंदुरुस्त हो गया.

चार पैर देख दंग रह गए एम्स के डॉक्टर्सएम्स के सर्जरी विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डॉ असुरी कृष्णा ने बताया कि 28 जनवरी को 17 साल का बच्चा एम्स के ओपीडी में लाया गया. डॉ असुरी कृष्णा के मुताबिक जब ये बच्चा ओपीडी में पहुंचा उसके पेट को कपड़े से ढका गया था पेट के पास कपड़ों के अंदर से दो पैर लटक रहे थे. पहली नजर में डॉक्टरों को लगा कि हो सकता है कि उसने कि किसी छोटे से बच्चे को गोंद लिया हो ये उसी के पैर होंगे. लेकिन जब कपड़ा हटाया गया तो उसे देख वहां मौजूद डॉक्टर्स और मेडिकल स्टॉफ दंग रह गए.बच्चे के पेट से अटैच दो पैर डॉक्टरों को नजर आए. आम बोलचाल की भाषा में इसे चार पैर वाला बच्चा कहेंगे जबकि मेडिकल टर्म में इसे incomplete parasitic twin कहेंगे.

ढाई घंटे की मशक्कत के बाद ऑपरेशन एम्स, नई दिल्ली में डॉक्टरों की टीम ने बेहद ही जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. मेडिकल क्षेत्र में इसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. एम्स के डॉक्टरों की टीम ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद इस सर्जरी को सफल बनाया. एम्स सर्जरी विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डॉ असुरी कृष्णा ने इस सर्जरी में अहम भूमिका निभाई.उनके अलावा डॉ वी के बंसल, डॉ सुशांत सोरेन, डॉ बृजेश सिंह, डॉ अभिनव, डॉ मनीष सिंघल, डॉ शशांक चौहान, डॉ गंगा प्रसाद, डॉ राकेश शामिल थे.डॉक्टरों की ये टीम सर्जरी के अलावा अलग अलग विभागों से शामिल हुई.

ऑपरेशन क्यों जरुरी था?सर्जरी को अंजाम देने वाली डॉक्टरों की टीम के मुताबिक पेट के अंदर से निकले दो पैरों की वजह से बच्चे के शरीर का ग्रोथ नहीं हो पा रहा था.उन अतिरिक्त दो पैरों की वजह से शरीर के दूसरे अंगों को नुकसान हो सकता था.डॉक्टरों के मुताबिक इस तरह की स्थिति तब बनती है जब जुड़वां बच्चों में एक का शरीर डेवलप नहीं हो पाता और उसके अंग दूसरे बच्चे के शरीर के साथ अटैच हो जाते हैं.

दुनियाभर में ऐसे सिर्फ 42 केसएम्स के सर्जरी विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डॉ असुरी कृष्णा ने बताया कि इस तरह का केस एक करोड़ की आबादी में एक हो सकता है.जानकारी के मुताबिक दुनियाभर में अभी तक ऐसे 42 केस रिपोर्ट हुए हैं.

17 साल तक इलाज क्यों नहीं हुआ?डॉक्टरों के मुताबिक गर्भ के दौरान इस तरह के केस की जानकारी मिल सकती है लेकिन इस बच्चे के पैरेंट आर्थिक तौर पर कमजोर होने की वजह से रेग्युलर जांच नहीं करवा सके.निजी अस्पताल में इलाज करवा पाना आसान नहीं था. वहां पर इलाज का खर्च काफी महंगा था. केस जटिल था तो किसी छोटे-मोटे अस्पताल में सर्जरी होना आसान नहीं था. बच्चे को दिल्ली के एम्स लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे एक नया जीवन दिया.

इसे भी पढ़ें-25 के बाद अपनी डाइट में इन 5 फल को जरूर शामिल करें महिलाएं, हर मुश्किल होगी आसान, बीमारियों का खतरा कम

इसे भी पढ़ें-1 मिनट के इस काम से 7 मिनट बढ़ जाएगी उम्र, एम्स के डॉक्टर ने दिए 80 साल तक हेल्दी रहने के टिप्स, हर किसी के लिए आसान


First Published :

February 25, 2025, 17:44 IST

homelifestyle

जब एम्स में आया 4 पैरों वाला बच्चा, डॉक्टर भी हो गए हक्का-बक्का, मिला नया जीवन

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj