शादी के तुरंत बाद ले गई पुलिस… कर दिया जेल में बंद, अधूरे रह गए गैंगस्टर और लेडी डॉन के अरमान | Lady don anuradha chaudhary marriage gangster sandeep kala jatheri

250 जवान तैनात ड्रोन से नजर
शादी के दौरान गैंगवार की आशंका के चलते चार राज्यों की पुलिस अलर्ट मोड़ पर रही। अत्याधुनिक हथियारों से लैस स्वाट कमांडो के साथ 250 पुलिसकर्मियों सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए थे। मेहमानों की एंट्री के लिए दो मेटल डिटेक्टर लगाए गए थे। ड्रोन से पूरे इलाके पर नजर रखी गई। विवाह स्थल के चारों तरफ छतों पर भी जवान तैनात किए गए थे।
लाल सुर्ख जोड़े में लेडी डॉन
शादी के दौरान अनुराधा सुर्ख लाल जोड़े में आम दुल्हनों की तरह नजर आई। वहीं काला जठेड़ी सिर पर लाल रंग की पगड़ी और कुर्ता पायजामा पहने था। इससे पहले अनुराधा की मेंहदी रस्म भी अदा की गई। लेडी डॉन ने अपने हाथों में संदीप के नाम की मेहंदी रचाई। वहीं शादी में लेडी डॉन खुद कार चलाकर विवाह स्थल पर पहुंची।
शादी के तुरंत बाद जेल
गौरतलब है कि संदीप उर्फ काला जठेड़ी अभी तिहाड़ जेल में बंद है। हाईकोर्ट के आदेश पर उसे शादी के लिए छह घंटे की पेरोल मिली। जठेड़ी को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक की पेरोल मिली थी। इसलिए शादी के रस्में शाम 4 बजे से पहले पूरी कर ली गई। इसके बाद उसे वापस तिहाड़ जेल ले जाया गया। बुधवार को जोड़े की घर वापसी की रस्मों के लिए एक बार फिर जठेड़ी को हरियाणा के सोनीपत के जठेड़ी गांव ले जाया जाएगा।