Entertainment
Seema Haider, Seema Haider latest News, Seema Haider Sachin Meena, See | Seema Haider VIDEO: भारत में आई एक और सीमा हैदर! नैन-नक्श ही नहीं, तेवर और अदाएं भी सेम, जानें क्या है रिश्ता

ग्रेटर नोएडाPublished: Aug 12, 2023 09:38:02 pm
Seema Haider VIDEO: नैन-नक्श ही नहीं, तेवर और अदाएं भी सेम, सीमा हैदर को पहचानने में खा जाएंगे गच्चा, जानें कौन है यह हमशक्ल?
सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा को लेकर एक फिल्म बन रही है। यह फिल्म से पहले कलाकारों के चयन को लेकर ऑडिशन के दौरान का वीडियो है। वायरल वीडियो में दिख रही महिला सीमा हैदर के किरदार को निभाने के लिए ऑडिशन देने आई है।
सचिन और सीमा की लव स्टोरी को लेकर बन रही फिल्म का नाम कराची टू नोएडा है। इस वायरल वीडियो में दिख रही महिला को पहली नजर में देखने के बाद हर कोई यह कह रहा है कि ये तो सीमा हैदर है। इस महिला का क्या नाम है, यह पता नहीं चल सका है। उन्हें इस रोल के लिए फाइनल कर लिया गया है या नहीं, अभी यह भी स्पष्ट नहीं है।