अंकिता लोखंडे की सासु मां को चाहिए पोता-पोती, अब खुद के लाडले विक्की जैन ने दिया चौंकाने वाला बयान

Last Updated:March 02, 2025, 17:58 IST
Vicky on Ankita Pregnancy: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन, ‘बिग बॉस 17’ के बाद ‘लाफ्टर शेफ्स’ में नजर आए. विक्की की मां ने पोते की इच्छा जताई. हाल ही में एक इंटरव्यू में विक्की जैन ने अपनी मां की इच्छा पर बयान दिय…और पढ़ें
विक्की-अकिंता…(फोटो साभार- instagram)
हाइलाइट्स
विक्की की मां ने पोते की इच्छा जताई.विक्की ने कहा, “भगवान से खुशियों की प्रार्थना करता हूं.”‘लाफ्टर शेफ्स’ में विक्की-अंकिता ने माहौल हल्का किया.
नई दिल्ली : टीवी की दुनिया के सबसे चर्चित कपल्स में से एक, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन, अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. दिसंबर 2021 में शादी के बाद, दोनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. ‘बिग बॉस 17’ के दौरान इनकी शादीशुदा जिंदगी के कई पहलू सामने आए, जहां नेशनल टेलीविजन पर हुए झगड़ों के अलावा सबसे ज्यादा चर्चित रहीं अंकिता की सास.
‘बिग बॉस 17’ के दौरान अंकिता लोखंडे की सास का रवैया सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गया. उन्हें बार-बार अपने बेटे विक्की जैन का पक्ष लेने और बहू अंकिता को ताने मारने के लिए ट्रोल किया गया. इससे विक्की और अंकिता के रिश्ते की एक निगेटिव छवि बनने लगी. हालांकि, इस छवि को बदलने के लिए ये कपल एक नए रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ में नजर आया, जहां दोनों ने मस्ती और हंसी-मजाक से माहौल हल्का करने की कोशिश की.
शो में आईं विक्की जैन की मां, पोते की जताई इच्छा
‘लाफ्टर शेफ्स’ के पहले ही एपिसोड में विक्की जैन की मां भी शामिल हुईं, जहां उन्होंने जल्द से जल्द पोते की चाहत जाहिर की. इस बयान ने एक बार फिर विक्की और अंकिता को सुर्खियों में ला दिया. विक्की जैन ने इस विषय पर ‘टाइम्स नाऊ’ से बातचीत में कहा, ‘हां, मम्मी शो पर आई थीं. मैं रोज भगवान से प्रार्थना करता हूं कि जल्दी से हमारी झोली में खुशियां डाल दे.’ उन्होंने शो में अपनी और अंकिता की मीठी नोकझोंक के बारे में भी बात की और कहा कि ये उनके रिश्ते का खास हिस्सा है.
‘लाफ्टर शेफ्स’ में कौन-कौन कर रहा है एंटरटेन?
इस शो में विक्की जैन और कृष्णा अभिषेक की जोड़ी सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग मानी जा रही है. इनके अलावा रुबीना दिलैक, एल्विश यादव, राहुल वैद्य, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरियल, मन्नारा चोपड़ा, सुदेश लहरी, कश्मीरा शाह और अब्दू रोजिक भी दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं.
क्या अंकिता-विक्की का रिश्ता अब होगा मजबूत?
‘बिग बॉस 17’ के बाद जहां इनके रिश्ते में दूरियां नजर आईं, वहीं ‘लाफ्टर शेफ्स’ के जरिए ये कपल फैंस के दिलों में अपनी पुरानी छवि वापस लाने की कोशिश कर रहा है. अब देखना यह होगा कि क्या ये नया शो इनकी छवि सुधारने में मदद करेगा या नहीं!
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
March 02, 2025, 17:53 IST
homeentertainment
अंकिता की सासु मां को चाहिए पोता-पोती, अब विक्की ने दिया चौंकाने वाला जवाब