Entertainment
देश से विदेश तक इस एक्टर ने किया नाम रोशन, अपनी Wax Statue देखने पर हुए इमोशनल | allu arjun wax statue at madame tussaud dubai unveiled entertainment news

एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का दुबई के मैडम तुसाद में वैक्स स्टैच्यू लगाया गया है। एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी।
साउथ के फेमस एक्टर अल्लू अर्जुन देश-विदेश में पॉपुलर हैं। एक्टर का तगड़ा फैन बेस है। सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन के 25.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं एक्टर का दुबई के मैडम तुसाद में वैक्स स्टैच्यू लगाया गया है। जिसकी तस्वीरें अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पोस्ट पर शेयर की हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर हुई फोटो
अल्लू को ‘किंग ऑफ डांस’ कहते हुए, मैडम तुसाद ने इंस्टाग्राम पर एक्टर और उनकी वैक्स स्टैच्यू की एक फोटो शेयर करी। जिसके कैप्शन में लिखा, ‘किंग ऑफ डांस, आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन मैडम तुसाद दुबई पहुंच गए हैं।’