अजब तस्कर का गजब कारनामा, ‘थानेदार’ की ही जीप ले भागा, पुलिस के फूल गए हाथ पांव और भूल गई चौकड़ी

Last Updated:February 27, 2025, 17:23 IST
Bikaner News : राजस्थान पुलिस का एक और अजब गजब कारनामा सामना आया है. पुलिस की लापरवाही के कारण एक तस्कर थानेदार की गाड़ी ही लेकर फरार हो गया. इससे पुलिस के होश फाख्ता हो गए. जानें क्या है पूरा मामला.
डोडा पोस्त तस्कर गुरजंट सिंह कुछ ही घंटों में दो बार पुलिस को चकमा दे गया.
हाइलाइट्स
तस्कर ने थानेदार की गाड़ी चुराई.पुलिस ने तीन थानों की मदद से तस्कर को पकड़ा.ग्रामीणों की मदद से तस्कर को खेतों से पकड़ा गया.
बीकानेर. बीकानेर में एक तस्कर थानेदार की गाड़ी ही लेकर भाग गया. घटना के बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए. बाद में तीन थानों की पुलिस ने मिलकर पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. फिर ग्रामीणों की मदद से उसे खेतों से पकड़ लिया. तब जाकर पुलिस की सांस में सांस आई. पुलिस ने तस्कर को फिर से गिरफ्तार कर लिया. यह तस्कर इस घटना से कुछ घंटे पहले भी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था.
दरअसल बीकानेर आईजी ओमप्रकाश पासवान की स्पेशल टीम को डोडा पोस्त तस्करी की सूचना मिली थी. इस पर उसने कालू थाना पुलिस को सूचना दी. इस सूचना पर शेखसर चौकी इलाके में मंगलवार रात को पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रुकवाया. लेकिन उसमें सवार दो तस्कर उसे लेकर फरार हो गया. बाद में उनकी कार रास्ते में एक दीवार से टकरा गई. इस पर दोनों तस्कर कार छोड़कर फरार हो गए.
तस्कर कार छोड़कर फरार हो गए थेउसके बाद रात को पुलिस ने जब तस्कर की गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें डेढ़ क्विंटल डोडा पोस्त बरामद हुआ. लेकिन दोनों आरोपी गायब थे. पुलिस ने कार और डोडा पोस्त जब्त कर तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज कर लिया. उनमें एक तस्कर गुरजंट सिंह आसपास के खेतों में छिप गया था. लेकिन वह ग्रामीणों के धक्के चढ़ गया. ग्रामीणों ने उसे पकड़कर कालू थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया.
तस्कर को कालू से महाजन लेकर जा रहे थेमामला एनडीपीएस एक्ट को होने के कारण इसकी जांच दूसरे थाने के थानाप्रभारी को सौंपी गई थी. यह जांच महाजन थानाप्रभारी कश्यप सिंह को सौंपी गई. केस में एक तस्कर के पकड़े जाने के पर कालू पुलिस ने महाजन थानाप्रभारी को बुलाया. बुधवार को महाजन थानाप्रभारी दो कांस्टेबल के साथ तस्कर को लेने कालू गांव पहुंचे. वे वहां से तस्कर गुरजंट सिंह को लेकर महाजन जा रहे थे.
पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गयारास्ते में तस्कर गुरजंट ने पुलिस को कहा कि उसका को मोबाइल गिर गया है. इस पर थानेदार और दोनों कांस्टेबल गुरजंट को जीप में छोड़कर नीचे मोबाइल देखने उतर गए. लेकिन वे जीप की चाबी निकालना भूल गए. चाबी जीप में ही लगी हुई छोड़ दी. गुरजंट मौका देखकर पुलिस की जीप को लेकर फरार हो गया. यह देखकर पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए. उन्होंने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. इससे सूचना से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
तीन थानों की पुलिस जुटी सर्च ऑपरेशन मेंआनन-फानन में पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई गई. फिर तीन थानों की पुलिस गुरजंट की तलाश में जुटी. तस्कर की किस्मत खराब थी. रास्ते में पुलिस की जीप का टायर पंक्चर हो गया. इस पर वह उसे छोड़कर फिर खेतों में भाग गया. बुधवार रात को वह फिर से ग्रामीणों के धक्के चढ़ गया. इस पर ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस को बुलाया और उनको सौंप दिया. गुरजंट के दुबारा पकड़े जाने पर पुलिस ने राहत की सांस ली.
Location :
Bikaner,Bikaner,Rajasthan
First Published :
February 27, 2025, 17:23 IST
homerajasthan
अजब तस्कर का गजब कारनामा, ‘थानेदार’ की ही जीप ले भागा, फूल गई पुलिस की सांस