Entertainment

Dharmendra dies| Dharmendra Biography: पिता थे स्कूल टीचर, 12वीं पास कर मुंबई पहुंचे धर्मेद्र, जेब में थे सिर्फ 51 रुपये

Last Updated:November 11, 2025, 09:01 IST

Dharmendra Biography, Dharmendra Dies: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने दुनिया को अलविदा कह दिया. धर्मेन्‍द्र की गिनती दिग्‍गज अभिनेताओं में होती है.उन्‍होंने पंजाब के एक छोटे से गांव से निकलकर मुंबई तक का सफर तय किया. खास बात यह है कि वह महज 12वीं पास करके मुंबई पहुंचे थे. उस समय उनकी जेब में सिर्फ 51 रुपये थे…

ख़बरें फटाफट

पिता थे स्कूल टीचर, 12वीं पास कर मुंबई पहुंचे धर्मेद्र, जेब में थे इतने रुपयेDharmendra : धर्मेंद्र की पहली फिल्म साल 1960 में आई थी.

Dharmendra Story : बॉलीवुड के ‘हीमैन’ धर्मेंद्र का निधन हो गया है. उनका जन्म पंजाब के कपूरथला ज़िले के फगवाड़ा में एक जाट सिख परिवार में केवल किशन सिंह देओल और सतवंत कौर के घर हुआ था. उनके पिता स्कूल में टीचर और मां गृहिणी थीं. उन्होंने अपना प्रारंभिक जीवन साहनेवाल गाँव में बिताया. धर्मेद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को लुधियाना जिले के एक शांत गांव नसराली में हुआ था.

धर्मेंद्र ने लुधियाना के लालटन कलां स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 12वीं पास किया था. इसके बाद इसके बाद एक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई पहुंचे. उस समय यह स्कूल पंजाब यूनिवर्सिटी से संबद्ध था.

1960 में आई पहली फिल्म

धर्मेंद्र ने साल 1960 में आई फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे रोमांटिक और एक्शन भूमिकाओं से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. 1960 और 70 के दशक में शोले, सीता और गीता, चुपके चुपके, धरमवीर और शोले जैसी फिल्मों ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया. उनकी मजबूत शरीर और सादगी भरे व्यक्तित्व के कारण उन्हें “हीमैन ऑफ बॉलीवुड” कहा गया.

एक्टर बनने से खुश नहीं थे धर्मेंद्र के पिता

धमेंद्र ने साल 2011 में इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता एक्टर बनने के फैसले से खुश नहीं थे. उन्हें डर था कि अगर मैं असफल हो गया तो क्या होगा. हालांकि मां ने हमेशा साथ दिया.

सिर्फ एक फ्लैट और फीएट कार का था सपना

धर्मेंद्र ने बताया था कि उन्हें इस बात की जरा भी परवाह नहीं थी कि कितना पैसा कमा पाते हैं. उनका कहना था, मेरा लक्ष्य बहुत सरल था- एक फ्लैट और एक फिएट कार. जब जब मैं बॉम्बे आया- उस समय मुंबई को इसी नाम से जाना जाता था- मेरे पास सिर्फ़ मेरे सपने थे. मैं एक अनपढ़ ग्रामीण था, जिसे अभिनय का कोई ज्ञान नहीं था. मुझे तब तक पता भी नहीं था कि मैं सुंदर हूँ, जब तक कि मुझे अपने अच्छे रूप-रंग के कारण फिल्मों के प्रस्ताव नहीं मिलने लगे. जब मैं यहां पहुंचा तो मैं वास्तव में सितारों की जीवनशैली देखकर हैरान रह गया – यह उससे कहीं अलग था जिसकी मैंने पंजाब में कल्पना की थी!

Praveen Singh

प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे…और पढ़ें

प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे… और पढ़ें

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

November 11, 2025, 09:00 IST

homecareer

पिता थे स्कूल टीचर, 12वीं पास कर मुंबई पहुंचे धर्मेद्र, जेब में थे इतने रुपये

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj