Ginger Oil Benefits : सूजन से लेकर दर्द तक, सर्दियों में अदरक का तेल सच्चा साथी, एक बूंद कई दवाओं के बराबर – Uttarakhand News

Last Updated:January 03, 2026, 16:15 IST
Ginger oil Benefits : अदरक का तेल उसकी जड़ से निकाला जाता है. इसके तेल में गर्म तासीर होती है. यह पाचन सुधारने, गैस और मतली कम करने, जोड़ों और मांसपेशियों के दर्द में राहत देने में सहायक है. सर्दी-खांसी, तनाव और थकान में भी उपयोगी माना जाता है. सही मात्रा में मालिश या अरोमाथेरेपी से इसके अच्छे लाभ मिलते हैं. अदरक तेल की खुशबू तेज, मसालेदार और स्फूर्तिदायक होती है. आयुर्वेद में अदरक को “महौषधि” बताया गया है.![]()
अदरक का तेल उसकी ताजी या सूखी जड़ से भाप आसवन (Steam Distillation) विधि से निकाला जाता है. इसमें जिंजरॉल, शोओगॉल और जिंजिबरीन जैसे सक्रिय तत्व पाए जाते हैं, जो इसे औषधीय गुणों से भरपूर बनाते हैं. आयुर्वेद और पारंपरिक चिकित्सा में अदरक का तेल शरीर को गर्माहट देने, दर्द कम करने और पाचन सुधारने के लिए लंबे समय से इस्तेमाल किया जाता रहा है. इसकी खुशबू तेज, मसालेदार और स्फूर्तिदायक होती है.

आयुर्वेद में अदरक को “महौषधि” कहा गया है. चरक संहिता और सुश्रुत संहिता में अदरक के उपयोग का उल्लेख मिलता है, जहां इसे वात और कफ दोष को संतुलित करने वाला माना गया है. अदरक का तेल विशेष रूप से ठंडे मौसम, जोड़ों के दर्द और पाचन संबंधी समस्याओं में उपयोगी माना जाता है. पहाड़ी और ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी मालिश और घरेलू उपचारों में इसका प्रचलन है.

अदरक के तेल में कई जैव सक्रिय यौगिक पाए जाते हैं. जिंजरॉल सूजन कम करने में मदद करता है, जबकि शोओगॉल दर्द निवारक गुण प्रदान करता है. इसके अलावा इसमें एंटीऑक्सीडेंट तत्व होते हैं, जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं. यही तत्व अदरक के तेल को स्वास्थ्य और सौंदर्य, दोनों के लिए उपयोगी बनाते हैं.
Add as Preferred Source on Google

जोड़ों का दर्द, मांसपेशियों की अकड़न और गठिया जैसी समस्याओं में अदरक का तेल प्राकृतिक दर्द निवारक की तरह काम करता है. गर्म तासीर के कारण यह रक्त संचार को बेहतर बनाता है, जिससे सूजन कम होती है. नियमित मालिश से घुटनों, कमर और कंधों के दर्द में आराम मिलता है.

अदरक का तेल सर्दी-खांसी, जुकाम और बंद नाक में राहत देने में सहायक है. इसकी कुछ बूंदें डालकर भाप लेने से सांस की नलियां खुलती हैं और बलगम ढीला होता है. छाती और पीठ पर हल्की मालिश करने से गर्माहट मिलती है और खांसी में आराम आता है.

अदरक के तेल की खुशबू मन को स्फूर्तिदायक बनाती है. अरोमाथेरेपी में इसका उपयोग तनाव, थकान और मानसिक सुस्ती दूर करने के लिए किया जाता है. यह मन को एकाग्र करने में मदद करता है और उदासी या चिड़चिड़ेपन को कम कर सकता है.

अदरक का तेल बहुत तीव्र होता है, इसलिए इसे सीधे त्वचा पर न लगाएं. नारियल, तिल या बादाम के तेल में कुछ बूंदें मिलाकर ही उपयोग करें. मालिश, भाप, अरोमाथेरेपी (सुगंध चिकित्सा) या स्नान के पानी में मिलाकर इसका सुरक्षित उपयोग किया जा सकता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
January 03, 2026, 16:15 IST
homelifestyle
सूजन से लेकर दर्द तक, सर्दियों में अदरक तेल की एक बूंद कई दवाओं के बराबर



