Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में 4.3 तीव्रता का भूकंप, नुकसान की खबर नहीं.

Last Updated:March 29, 2025, 05:37 IST
Earthquake News Today: अफगानिस्तान में शनिवार सुबह 4:51 बजे 4.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे लोग डर गए. नुकसान की खबर नहीं है.
म्यांमार और थाईलैंड के बाद अब अफगानिस्तान में भूकंप के झटके.
म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप की तबाही के बाद अब अफगानिस्तान की धरती कांपी है. अफगानिस्तान में आज यानी शनिवार सुबह-सुबह भूकंप आया है. अफगानिस्तान में सुबह 4:51 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है. इस भूकंप ने लोगों को डरा कर रख दिया. नींद से सोए लोग भी हिलने-डुलने लगे. फिलहाल, नुकसान की खबर नहीं है.
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप के केंद्र अफगानिस्तान था. यह धरती की गहराई में 221 किलोमीटर अंदर था. इस भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई. इस भूकंप के आने के बाद घर में रखी चीजें हिलने लगीं. बल्ब और पंखे काफी देर तक हिले. लोगों के बेड भी हिलने लगे थे. इसके बाद लोग डरे-सहमे घर से बाहर भागते दिखाई दिए. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 29, 2025, 05:30 IST
homeworld
अब अफगानिस्तान में कांपी धरती, सुबह-सुबह आया जोरदार भूकंप, सहम उठे लोग