‘रुस्लान’एक्टर आयुष शर्मा, फैमली संग वेकेशन कर रहे एंजॉय, बोले-‘बॉलीवुड से परे दुनिया…’

नई दिल्ली. आयुष शर्मा काफी समय से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. साल 2018 में फिल्मी दुनिया में कदम रखने के बाद से अब तक तकरीबन उनकी सभी फिल्में फ्लॉप रही हैं. हाल ही में आई फिल्म ‘रुस्लान’ भी उन्हें कामयाबी नहीं दे सकी. अब काम से दूर एक्टर जापान में एंजॉय कर रहे हैं.
सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा काफी समय से अपनी फिल्म ‘रुस्लान’ के चलते सुर्खियों में छाए हुए थे. टीजर और गानों को देखकर दर्शकों को लगा था कि इस बार हिट लिस्ट में उनका नाम जरूर आएगा. लेकिन अफसोस हर बार की तरह इस बार भी उनके हाथ कामयाबी नहीं पाई. इन दिनों एक्टर काम की भागदौड़ से दूर अपने परिवार के साथ जापान में छुट्टियां मना रहे हैं.
अजय देवगन की हीरोइन के रहे 12 अफेयर , 1 बुरी लत ने बर्बाद किया करियर, 7 साल पहले किया कमबैक, अब जाकर लगा जैकपॉट
वेकेशन एंजॉय कर रहे रूसलान एक्टरउन्होंने अपनी जापान की यात्रा ऐतिहासिक मंदिरों की मशहूर राजधानी टोक्यो से शुरू की. उन्होंने असाकुसा में प्रतिष्ठित सेंसो-जी मंदिर का दौरा किया. परिवार ने शिबुया की चहल-पहल भरी गलियों और गिन्जा के अपस्केल में शॉपिंग का आनंद लिया. उनकी सूची में अगला नाम क्योटो का है, जो जापान की पारंपरिक आत्मा, प्राचीन मंदिरों, शांत उद्यानों और खूबसूरत टी हाउस के लिए जाना जाता है.
संस्कृति के बेहद करीब हैं आयुषआयुष और उनका परिवार हजारों सिंदूरी तोरी के लिए प्रसिद्ध फ़ुशिमी इनारी तीर्थस्थल पर जाने के लिए तैयार हैं. यह दक्षिणी क्योटो में एक खूबसूरत शिंटो तीर्थस्थल है। वे ओसाका कैसल भी देखने जाएंगे. हाल ही में एक्टर ने बताया, ”इस यात्रा ने न केवल मेरे समय को बेहतर किया बल्कि संस्कृति के बारे में समझ को भी बढ़ाया, जो मेरी अपनी संस्कृति से काफी अलग थी. मैं अपने साथ एक ऐसी भूमि की यादें लेकर जा रहा हूं, जो परंपरा और आज के समय का सहज मिश्रण है और यह मुझे बॉलीवुड से परे दुनिया से गहरा जुड़ाव बनाने में मदद करती है.’
बॉलीवुड के फेमस एक्टर आयुष शर्मा ने 2018 में सलमान खान द्वारा निर्मित ‘लवयात्री’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. उन्हें ‘मांझा’ नाम की एक म्यूजिक वीडियो में भी देखा गया. सलमान की प्रोडक्शन में आयुष ‘अंतिम’ (2021) फिल्म में सेना अधिकारी के किरदार में नजर आए थे. ट
Tags: Bollywood actors, Salman khan
FIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 23:07 IST