माउंट आबू के एक गांव में घर में बैठी थी महिला, दीवार फांदकर आ गया भालू, फिर जो हुआ…

Last Updated:April 03, 2025, 14:45 IST
Sirohi News: माउंट आबू के मोरडू गांव में एक महिला पर भालू ने हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और इलाज के लिए उसे अस्पताल लाया गया है. माउंट आबू में भालुओं की संख्या बढ़ रही है, और गर्मी बढ़ने की वजह …और पढ़ेंX
भालू के हमले में महिला घायल
हाइलाइट्स
माउंट आबू में भालू ने महिला पर हमला कियामहिला गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्तीगर्मी बढ़ने से भालुओं का मूवमेंट बढ़ा
सिरोही: मौसम बदल रहा है और तापमान लगातार बढ़ रहा है. गर्मी बढ़ने के साथ ही राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू और उसके आसपास के इलाकों में स्लॉथ बियर का मूवमेंट भी बढ़ गया है. इसके चलते भालुओं के हमले की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं. हाल ही में माउंट आबू की पहाड़ियों के तलहटी में बसे मोरडू गांव में एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया. हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए आबू रोड सरकारी अस्पताल लाया गया है. वहां उसका इलाज जारी है
दीवार फांदकर घर में घुस गया भालूजानकारी के अनुसार माउंट आबू उपखण्ड मोरडू गांव के कोलरफली में 58 वर्षीय बदली पत्नी भीखा बुधवार को अपने घर में बैठी थी. तभी एक भालू दीवार फांद कर घर में आ गया और महिला पर हमला कर दिया. हमले में महिला के दाएं पैर में गहरा घाव हो गया. चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और भालू को भगाने लगे. लोगों ने घायल महिला को सरकारी अस्पताल लाया. जहां डॉक्टर रौनक माथुर ने उसका उपचार शुरू किया.
सनसेट पॉइंट पर नजर आया भालुओं का जोड़ावहीं दूसरी ओर, हिल स्टेशन माउंट आबू में भी भालुओं का मूवमेंट देखा जाता रहा है. दो दिन पहले भी भालू का एक जोड़ा माउंट आबू के सनसेट पॉइंट के आसपास घूमते हुए दिखाई दिया था. भालुओं के नजारे को पर्यटक अपने मोबाइल में कैद करते दिखाई दिए. वन्य जीव प्रेमी अनिल माथुर ने बताया कि गर्मियां बढ़ाने के साथ ही भालू पानी की तलाश में आबादी क्षेत्र की तरफ आ रहे हैं. ऐसे में आमजन और वन्यजीवों, दोनों की ही सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग को आवश्यक कदम उठाने चाहिए.
वन्यजीव अभयारण्य में बढ़ रही भालुओं की आबादीप्रदेश के अन्य वन्यजीव अभयारण्य के मुकाबले माउंट आबू वाइल्डलाइफ सेंचुरी में स्लॉथ बियर की आबादी काफी बढ़ रही है. वन विभाग के अनुसार माउंट आबू में भालुओं की संख्या 300 से अधिक है. कुछ वर्ष पहले तक ये संख्या काफी कम थी. जो पिछले कुछ वर्षों में ही बढ़ी है.
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
April 03, 2025, 14:45 IST
homerajasthan
माउंट आबू के एक गांव में घर में बैठी थी महिला, दीवार फांदकर आ गया भालू, फिर…