मथुरा हाईवे पर हुई पहली मुलाकात, जंगलों के बीच पनपा प्यार, 5 साल से बच्चे को तरस रहीं इरफान खान की एक्ट्रेस

Last Updated:November 09, 2025, 08:01 IST
रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ और ‘लॉकअप’ में अपनी बेबाकी से दर्शकों के बीच जगह बनाने वाली पायल रोहतगी आज भी सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ अपनी लाइफ अपडेट शेयर करती हैं. फिल्मों से लेकर टीवी तक अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस आज अपना जन्मदिन मना रही हैं.

एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर मोटिवेट करने वाले पोस्ट शेयर करती रहती हैं. वह काफी समय से पर्दे से गायब हैं. वो अपना पॉडकास्ट शो करती हैं. आज पायल रोहतगी अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं. पायल रोहतगी का जन्म हैदराबाद में हुआ था. उनकी शुरुआती पढ़ाई हैदराबाद से हुई थी.(फोटो साभार इंस्टाग्राम payalrohatgi)

उन्होंने आगे जाकर कंप्यूटर इंजीनियरिंग में डिग्री ली और करियर मॉडलिंग से शुरू किया. पायल को पहले से ही पर्दे की चकाचौंध से प्यार था. उन्होंने मॉडलिंग में हाथ आजमाने के साथ-साथ फेमिना मिस इंडिया और मिस टूरिज्म वर्ल्ड में हिस्सा लिया और जीती भी, जिसके बाद उन्होंने विज्ञापन और फिल्मों में काम करना शुरू किया.(फोटो साभार इंस्टाग्राम payalrohatgi)

पायल की फिल्मी जर्नी औसत रही, लेकिन उनकी लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है. दर्शकों को पता है कि पायल और उनके पति, भारतीय पहलवान संग्राम सिंह की पहली मुलाकात 2011 में आए शो ‘सर्वाइवर इंडिया’ में हुई थी, लेकिन ऐसा नहीं है.(फोटो साभार इंस्टाग्राम payalrohatgi)

खुद संग्राम सिंह ने पॉडकास्ट में बताया था कि दोनों की पहली मुलाकात मथुरा-दिल्ली हाइवे पर हुई थी. उस वक्त पायल की गाड़ी मथुरा के पास खराब हो गई थी और संग्राम कुश्ती के कॉम्पिटिशन से लौट रहे थे.(फोटो साभार इंस्टाग्राम payalrohatgi)

उस वक्त मदद करने की मंशा से संग्राम ने पायल को लिफ्ट दी थी, लेकिन दोनों के बीच किसी तरह की कोई बातचीत नहीं हुई, लेकिन स्टार प्लस के शो ‘सर्वाइवर इंडिया’ में फिलीपींस में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं.(फोटो साभार इंस्टाग्राम payalrohatgi)

संग्राम सिंह ने एक शो में खुलासा किया था कि फिलीपींस में शूटिंग के दौरान पायल सबसे अलग-अलग रहती थी, तो मैं उन्हें सबके साथ मिलकर रहने के लिए कहता था. उस वक्त पायल को पैसे की जरूरत थी, और उन्होंने साफ कर दिया था कि वो शो से बाहर नहीं निकलना चाहती हैं.(फोटो साभार इंस्टाग्राम payalrohatgi)

संग्राम ने पायल की बात को समझा और आखिर तक उनका साथ दिया. इतना ही नहीं, पायल के माता-पिता अलग-अलग रहते थे, लेकिन संग्राम की वजह से ही दोनों एक हो गए. पायल और संग्राम का प्यार रियलिटी शो से होते हुए शादी की मंजिल पर पहुंच गया और साल 2022 में दोनों ने शादी कर ली.(फोटो साभार इंस्टाग्राम payalrohatgi)

संग्राम और पायल की शादी को 3 साल हो चुका है. एक्ट्रेस के पति संग्राम सिंह ने न्यूज18 के साथ बात करते हुए अपनी फैमिली प्लानिंग पर खुलकर बात करते हुए कहा था कि वो और पायल सरोगेसी की कोशिश कर रहे हैं. वो पिछले 5 साल से आईवीएफ ट्रीटमेंट करा रहे थे और बार-बार फेल होने के बाद अब उन्होंने सरोगेसी का रास्ता चुना है.(फोटो साभार इंस्टाग्राम payalrohatgi)

पायल रोहतगी के करियर की बात करें तो एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन वो सिल्वर स्क्रीन पर सफलता हासिल नहीं कर पाईं. एक्ट्रेस ने साल 2002 में फिल्म ‘ये क्या हो रहा है’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. वो 36 चाइना टाउन में नजर आई थीं. पायल को फिल्म ‘दिल कब्बड्डी’ में इरफान खान के साथ देखा गया था. (फोटो साभार इंस्टाग्राम payalrohatgi)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 09, 2025, 08:01 IST
homeentertainment
मथुरा हाईवे पर हुई पहली मुलाकात, जंगलों के बीच पनपा प्यार



