BCCI Breaks Silence On Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर बीसीसीआई का अनुरोध.

Last Updated:May 10, 2025, 22:02 IST
कोहली की आक्रामकता और शानदार बल्लेबाजी ने भारत को घरेलू और विदेशी दोनों जगहों पर एक मजबूत टेस्ट टीम में बदलने में मदद की है. टेस्ट में 9000 से अधिक रन और 30 शतक के साथ क्रीज पर कोहली की मौजूदगी कुछ कम नहीं है. …और पढ़ें
विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास की खबरों पर बीसीसीआई का आया बयान
हाइलाइट्स
बीसीसीआई ने कोहली से संन्यास पर पुनर्विचार करने कहाकोहली की मौजूदगी से टीम का मनोबल बढ़ता है.इंग्लैंड सीरीज से पहले कोहली का अनुभव अहम.
नई दिल्ली. पिछले 48 घंटों में भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गजों ने टेस्ट क्रिकेट को छोड़ने का फैसला कर फैंस को हैरान कर दिया. पहले रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट को अलविदा कहा और अब विराट कोहली के भी टेस्ट से संन्यास की खबर सामने आई है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा है कि विराट कोहली अभी भी फिट हैं और रन बनाने और जीतने के लिए भूखे हैं. उनकी मौजूदगी से पूरी टीम का मनोबल बढ़ता है. बोर्ड ने उनसे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले पर विचार करने का अनुरोध किया है, खासकर जब पांच टेस्ट मैचों की इंग्लैंड सीरीज नजदीक आ रही है.
आईएएनएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोहली ने हाल ही में बीसीसीआई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की अपनी इच्छा बताई थी. कोहली ने 14 साल पहले टेस्ट डेब्यू किया था और पिछले 10 साल में भारत की रेड-बॉल क्रिकेट को नई पहचान दिलाने वाले क्रिकेटरों में शामिल हैं. आईएएनएस के मुताबिक अधिकारी ने कहा, “वह अभी भी बेहद फिट और भूखे हैं. ड्रेसिंग रूम में उनकी मौजूदगी से पूरी टीम का मनोबल बढ़ता है. हमने उनसे अनुरोध किया है कि वे अंतिम फैसला लेने से पहले कुछ समय लें.”
कोहली की आक्रामकता और शानदार बल्लेबाजी ने भारत को घरेलू और विदेशी दोनों जगहों पर एक मजबूत टेस्ट टीम में बदलने में मदद की है. टेस्ट में 9000 से अधिक रन और 30 शतक के साथ क्रीज पर कोहली की मौजूदगी कुछ कम नहीं है. बीसीसीआई अभी उनको छोड़ना नहीं चाहता. टॉप अधिकारियों ने कोहली से संपर्क किया है और उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है, खासकर जब महत्वपूर्ण दौरे सामने हैं.
भारत एक चुनौतीपूर्ण विदेशी कैलेंडर पर जाने के लिए तैयार है. जिसमें इंग्लैंड का दौरा भी शामिल है जहां उनका अनुभव बेहद अहम साबित हो सकता है. हालांकि स्टार भारतीय बल्लेबाज ने इस मामले पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है, लेकिन फैंस और पूर्व क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया पर समर्थन संदेशों की बाढ़ ला दी है, उम्मीद करते हुए कि कोहली टेस्ट क्रिकेट को एक और मौका देंगे.
Viplove Kumar
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
New Delhi,Delhi
homecricket
विराट कोहली के संन्यास की खबरों पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी, सारी बहस हुई खत्म



