बंद होने की कगार पर राजस्थान के कई पेट्रोल पंप, हरियाणा से हो रही है तस्करी, जानिए कारण

रविंद्र कुमार/ झुंझुनूं. झुंझुनूं में राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर वैट दरों में कमी करने की मांग को लेकर आज बुधवार से जिले में पेट्रोल पंपों की दो दिवसीय हड़ताल शुरू हुई. हड़ताल में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक जिले के सभी पेट्रोल पंप बंद रखे गए. जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी बाबूलाल ने बताया कि पड़ोसी राज्यों में वेट की कमी के चलते पेट्रोल डीजल की कीमतों में अंतर है. जिले में रोजाना करीब एक लाख लीटर डीजल और पेट्रोल हरियाणा से आ रहा है, बढ़ रही तस्करी से पेट्रोल पंप बंद होने की स्थिति में है.
उल्लेखनीय है कि हरियाणा और पंजाब में पेट्रोल डीजल की कीमत राजस्थान के मुकाबले कम है. इस वजह से बहुत से लोग हरियाणा नजदीक होने की वजह से हरियाणा से तेल लेकर आते हैं फिर पूरे जिले में यह तेल सप्लाई किया जाता है. जिससे यहां पर संचालित पेट्रोल पंपों को काफी नुकसान हो रहा है. बीते 6 माह में जिले में दो पेट्रोल पंप बंद हो चुके हैं. वैट के कारण कीमतों में अंतर होने के कारण बॉर्डर इलाकों के पेट्रोल पम्प बंद होने के कगार पर है. सरकार को वैट की दरों में राहत देनी चाहिए ताकि आमजन और पेट्रोल पंप संचालकों को राहत मिले.
पेट्रोल पंप संचालक ने चेतावनी दी कि दो दिवसीय हड़ताल के बावजूद भी सरकार वैट की दरों में कमी नहीं करती है तो 15 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. उल्लेखनीय है कि राजस्थान में पेट्रोल पर 31. 4% वेट वसूला जा रहा है. जबकि पंजाब में यह 15.74% है और हरियाणा में यह 25% ही है. इसी तरह से डीजल पर राजस्थान में 19. 30% वेट वसूला जा रहा है. जबकि पड़ोसी राज्य हरियाणा में 16. 4% और पंजाब में 12% वेट ही लिया जा रहा है. वेट अधिक होने के कारण हरियाणा में राजस्थान बॉर्डर से सटे इलाकों में इसकी तस्करी की जा रही है.
कीमतों की बात करें तो यहां पेट्रोल में करीब ₹15 लीटर का फर्क है. बॉर्डर के इलाके के लोग हरियाणा से पेट्रोल व डीजल लाकर उसे पूरे जिले में सप्लाई करते है. झुंझुनूं जिले के बॉर्डर पर एक पेट्रोल पंप है जहां पर 110.59 रुपए प्रति लीटर है. जबकि महज 15 किलोमीटर दूर ही हरियाणा के रहीमपुर में पेट्रोल 96 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. इस घाटे के चलते पिछले 6 महीने में दो पेट्रोल पंप बंद हो गए. झुंझुनूं पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि वेट अधिक होने के से यहां डीजल पेट्रोल की कीमत अधिक है. जिससे लोग पड़ोसी राज्य हरियाणा में रेट कम होने के कारण वहां से पेट्रोल भरवाते हैं. जिससे यहां के पेट्रोल पंप संचालकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
.
FIRST PUBLISHED : September 14, 2023, 09:41 IST