बाइक पर जा रहा था पूरा परिवार, अचानक ‘काल’ बनकर आई बोलेरो, पिता के साथ बेटे और बेटी की ले ली जान

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 09, 2025, 15:27 IST
Churu News : चूरू जिले में हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके में सबको हिला डाला. इस हादसे में एक बोलेरो जीप ने बाइक पर जा रहे पूरे परिवार को रौंद डाला. हादसे में पिता और उसके दोनों मासूम बच्चों की मौके पर ही मौ…और पढ़ें
हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई पत्नी को हायर सेंटर रेफर किया गया है.
हाइलाइट्स
चूरू में बोलेरो ने बाइक सवार परिवार को रौंदाहादसे में पिता और दो बच्चों की मौत, पत्नी घायलगांव में मातम, पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया
चूरू. परिवार में अगर किसी एक सदस्य की भी मौत हो जाती है तो पूरा परिवार महीनों गम में डूबा रहता है. उसे उस गम से निकलने में लंबा समय लगता है. लेकिन अगर किसी के परिवार के तीन सदस्यों की एक साथ अकाल मौत हो जाए तो सोचिए उस परिवार पर क्या बीतती होगी. कुछ ऐसा ही हादसा राजस्थान के चूरू जिले में सामने आया है. यहां एक पूरा परिवार बाइक पर सवार होकर जा रहा था. बाइक पर दंपति और उसके दो बच्चे सवार थे. उसी दौरान एक बोलेरा काल बनकर आई पूरे परिवार को रौंद डाला. हादसे में परिवार के मुखिया समेत उसके दोनों मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. पीछे रह गई बस पत्नी.
पुलिस के अनुसार यह दर्दनाक हादसा चूरू जिले के सरदारशहर थाना इलाके के खेजड़ा गांव जाने वाले रास्ते पर शनिवार को हुआ. वहां तेज गति से दौड़ रही एक बोलेरो ने राह चलती बाइक को अपनी चपेट में लिया. इससे बाइक चालक समेत उसकी चार की बेटी और डेढ़ साल के बेटे की मौत हो गई. वहीं बाइक चालक की पत्नी बुरी तरह से जख्मी हो गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसका इलाज चल रहा है.
केवल पत्नी ही बच पाई बाकी सब मारे गएसरदारशहर थाने के एएसआई गौरुराम ने बताया कि सीताराम (30) अपनी पत्नी गौरां (25), बेटी रितिका (4) और डेढ़ साल के बेटे आदित्य के साथ बाइक पर अपने गांव खेजड़ा जा रहा था. रास्ते में उनकी बाइक को बोलेरो ने टक्कर मार दी. इस हादसे में सीताराम, उसकी बेटी रितिका और बेटे आदित्य की मौत हो गई, जबकि पत्नी गौरां गंभीर रूप से घायल हो गई.
मृतकों के घर में कोहराम और गांव में मातम पसर गयाहादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस से सभी को सरदारशहर के राजकीय अस्पताल पहुंचाया. वहां सीताराम और उसके दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया. गौरां की गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उनको उनके परिजनों को सौंप दिया है. इस हादसे के बाद सीताराम का पूरा परिवार बिखर गया. घर में कोहराम मच गया. वहीं एक ही परिवार के तीन लोगों की एक साथ मौत हो जाने से पूरे गांव में भी मातम पसर गया.
Location :
Churu,Churu,Rajasthan
First Published :
February 09, 2025, 15:27 IST
homerajasthan
बाइक पर जा रहा था पूरा परिवार, अचानक ‘काल’ बनकर आई बोलेरो और रौंद डाला सबको