राजस्थान का मौसम: जयपुर-अजमेर में बदलेगा मौसम का मिजाज, जोधपुर-सीकर में बढ़ी ठंड; 27-28 को हल्की बारिश के आसार

राजस्थान वेदर अपडेट: राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. उत्तरी-पश्चिमी हवा के असर से मंगलवार को शेखावाटी बेल्ट समेत कई जिलों के तापमान में उतार-चढ़ाव रहा. वहीं, कई जिलों में धुंध रहने से धूप कमजोर रही. ठंड के असर के चलते सीकर, चूरू, डूंगरपुर, जालोर, भीलवाड़ा, कोटा, उदयपुर, करौली, दौसा, झुंझुनूं समेत कई जिलों में दिन के तापमान में गिरावट हुई. इससे दिन में सर्दी का प्रभाव थोड़ा बढ़ गया. वहीं, न्यूनतम तापमान में भी गिरावट जारी है. माउंट आबू में तो तेज सर्दी के चकते गाड़ियों की छत ओर घर पर हल्की बर्फ जम गई.
मौसम केन्द्र जयपुर ने राज्य में आज और कल इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान जताया है. इसके अलावा 27 नवंबर को एक हल्के प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने का अलर्ट जारी किया गया. इसके असर से उदयपुर, जोधपुर, अजमेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं और हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी होने की संभावना है. वहीं, तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 29.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सीकर में 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य में आर्द्रता की औसत मात्रा लगभग 30 से 70 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को अजमेर में 25.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 24.5 डिग्री, अलवर में 24.4 डिग्री, जयपुर में 26.4 डिग्री, पिलानी में 27.5 डिग्री, सीकर में 25.0 डिग्री, कोटा में 25.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 26.9 डिग्री, बाड़मेर में 29.0 डिग्री, जैसलमेर में 28.2 डिग्री, जोधपुर में 27.5 डिग्री, बीकानेर में 27.3 डिग्री, चूरू में 26.8 डिग्री और श्री गंगानगर में 26.2 डिग्री, नागौर में 26.8 डिग्री, जालौर में 28.3 डिग्री, सिरोही में 21.7 डिग्री, करौली में 24.4 डिग्री, दौसा में 27.0 डिग्री और झुंझुनूं में 25.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को अजमेर में 12.3 डिग्री, भीलवाड़ा में 13.6 डिग्री, अलवर में 8.5 डिग्री, जयपुर में 13.2 डिग्री, पिलानी में 8.2 डिग्री, सीकर में 6.5 डिग्री, कोटा में 14.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 13.5 डिग्री, बाड़मेर में 15.8 डिग्री, जैसलमेर में 14.5 डिग्री, जोधपुर में 14.8 डिग्री, बीकानेर में 13.4 डिग्री, चूरू में 6.8 डिग्री और श्री गंगानगर में 9.3 डिग्री, नागौर में 6.9 डिग्री, जालौर में 13.6 डिग्री, सिरोही में 15.4 डिग्री, करोली में 8.4 डिग्री, दौसा में 7.8 डिग्री और झुंझुनूं में 8.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमानअजमेर25.812.3भीलवाड़ा24.513.6जयपुर26.413.2अलवर24.46.5सीकर25.014.0कोटा25.614.8जोधुपर27.513.4बीकानेर27.313.4चुरू26.86.8
27 और 28 नवंबर को बारिश की संभावना
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, प्रदेश में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के संकेत मिले हैं, जिसके कारण 27 और 28 नवंबर को मौसम में आंशिक बदलाव देखने को मिल सकता है. उन्होंने बताया कि 27 नवंबर को विशेष रूप से जोधपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग के कुछ क्षेत्रों में बादल छाए रहने के साथ मेघगर्जन और हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तेज बादल गर्जना, ठंडी हवाओं और तापमान में हल्की गिरावट भी देखने को मिल सकती है, जिससे मौसम में ठंडक का अहसास बढ़ेगा.
मौसम विभाग के अनुसार, 28 नवंबर को यह सिस्टम पूर्वी राजस्थान की ओर बढ़ेगा. इसके प्रभाव से अजमेर और जयपुर संभाग व आस-पास के इलाकों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की पूरी संभावना है. हालांकि, बारिश का दायरा सीमित रहेगा और अधिकांश जिलों में मौसम आगामी दिनों में शुष्क ही बना रहेगा. विभाग ने साफ किया कि फिलहाल प्रदेश में शीतलहर जैसी कोई स्थिति नहीं बन रही है, लेकिन रात के तापमान में धीरे-धीरे गिरावट जारी रहेगी, जिससे सुबह-शाम सर्दी का असर और बढ़ सकता है.



