National
Jammu Kashmir Terrorists Shot 11th Class Sahil Sister Recounts Desperate Last Moments Told Full Story Anantnag Killing | कश्मीर की बहन ने सुनाई भाई के मौत की कहानी, आतंकियों का किया विरोध तो साहिल को मार दी गोली

नई दिल्लीPublished: Oct 06, 2023 09:41:04 pm
Anantnag Encounter : घाटी की हवा ही नहीं अब मिजाज भी बदलने लगा है। अब आतंकियों से सुरक्षाबल ही नहीं स्थानीय युवा भी सीधे भिड़ रहे है।
Anantnag Encounter : घाटी की हवा ही नहीं अब मिजाज भी बदलने लगा है। अब आतंकियों से सुरक्षाबल ही नहीं स्थानीय युवा भी सीधे भिड़ रहे है। सुरक्षाबलों पर पत्थर नहीं फेंके जा रहे हैं बल्कि उनकी शहादत पर आतंकियों के लिए काला झंडा फहरा रहा है। आतंकियों समर्थन में कौमी नारे नहीं बल्कि यहां की लड़कियां सवाल उछाल रही हैं कि आखिर कश्मीर में दहशतगर्दों का आतंक कब तक सहन करना होगा। आतंकी यह सवाल बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में अब वह स्थानीय लोगों को भी निशाना बना रहे हैं। 2023 में इसका पहला शिकार बना है अनंतनाग का साहिल…