Entertainment
होटल रिसेप्शनिस्ट से ‘प्लेबॉय’ बनी राजेश-अमिताभ की हीरोइन, अचानक बनाई दूरी, हुई गुमनाम

01
नई दिल्ली. बॉलीवुड में वैसे तो कई सितारे चुपके से आए और अपनी एक्टिंग से ऐसा शोर मचाया किया कि लोगों की खूब वाहवाही लूटी. वहीं, कुछ सितारें ऐसे भी थे, जो पर्दे पर आते ही छा गए, लेकिन फिर अचानक गुमनाम हो गए. एक बॉलीवुड एक्ट्रेस जो थी तो सामान्य कलाकार, लेकिन उन्होंने अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना और विनोद खन्ना जैसे बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला था. उनकी तस्वीर देखकर शायद आपको यह भी याद नहीं होगा कि आपने इन्हें किस फिल्म में देखा होगा. ये हसीना एक्ट्रेस बनने से पहले होटल रिसेप्शनिस्ट थी. ‘प्लेबॉय’ बनी और छा गई. इस एक्ट्रेस के लिए कहा जाता है कि ये बॉलीवुड की पहली हसीना है, जिन्होंने प्लाटिक सर्जरी कराई थी. ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि केटी मिर्जा हैं, जिन्होंने अपनी अदाओं से लोगों के ईमान को डोला दिया था.