Jaipur News: गलता मंदिर में फिर शुरू हुआ विवाद, धरने पर बैठे मंदिर के पुजारी, 4 महीने से नहीं मिला है पुजारियों को वेतन

अंकित राजपूत: जयपुर की ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहरों में प्रमुख, श्री वैष्णव रामानुज संप्रदाय की प्रधानपीठ, गलता पीठ, इन दिनों विवादों के घेरे में है. मंदिर के पुजारी और कर्मचारी चार महीने से वेतन न मिलने के कारण धरने पर बैठ गए हैं. पुजारियों का कहना है कि प्रशासन ने जुलाई से अक्टूबर तक का मासिक वेतन नहीं दिया, जिससे उनके परिवारों का भरण-पोषण कठिन हो गया है.
पुजारियों का आरोप: कोर्ट के आदेश के बावजूद वेतन में देरीपुजारियों ने बताया कि कोर्ट के आदेश के अनुसार उन्हें समय पर वेतन और अन्य सुविधाएं मिलनी चाहिए, लेकिन देवस्थान विभाग के अधीन आने के बाद से वेतन में देरी और सुविधाओं की कमी ने उनकी समस्याओं को बढ़ा दिया है. पुजारी सत्यनारायण ने कहा कि कई बार प्रशासन को लिखित में पत्र देने के बावजूद उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है. उनका आरोप है कि सरकारी अधिकारी नकद राशि देकर उन्हें प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि वे वर्षों से बिना किसी समस्या के सेवा और पूजा कार्य करते आ रहे हैं.
चार महीनों में सभी प्रमुख त्योहार बिना वेतन के बीतेइस साल रक्षा बंधन, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, श्राद्ध पक्ष, नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन और भाई दूज जैसे त्योहारों पर भी पुजारियों को वेतन नहीं मिला, जिससे वे त्योहार नहीं मना सके. मंदिर में सेवा पूजा के साथ ही गुरुकुल में पढ़ाने, गौ सेवा और अतिथि सेवा जैसे कार्यों में लगे पुजारी अब वेतन के अभाव में परेशान हैं.
उच्च अधिकारियों से कई बार मिला केवल आश्वासनगलता पीठ के पुजारियों का कहना है कि वेतन को लेकर उच्च अधिकारियों से कई बार आश्वासन मिला, लेकिन चार महीने बीत जाने के बाद भी उन्हें वेतन नहीं मिला है. वेतन के लिए पुजारी अपना बैंक खाता नंबर भी दे चुके हैं, लेकिन अब तक कोई राशि जमा नहीं हुई है. पुजारियों का कहना है कि जब से मंदिर का प्रबंधन देवस्थान विभाग के अधीन हुआ है, तब से वेतन और अन्य सुविधाओं को लेकर समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 18:59 IST