By paying money on the first day, only 33 people got precaution dose | पहले दिन पैसे देकर जयपुर में सिर्फ 33 लोगों ने लगवाई प्रिकॉशन डोज……..
कोरोना वैक्सीनेशन का अगला फेज 10 अप्रेल से हुआ शुरू
जयपुर
Updated: April 11, 2022 12:03:09 pm
जयपुर
कोरोना का नया वेरिएंट मिलने के बाद 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को 10 अप्रेल से कोरोना वैक्सीन का तीसरा डोज लगना शुरू हो गया हैं। पहले यह प्रिकॉशन डोज हेल्थ वर्कर्स ओर 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को ही लगाया जा रहा था।

Covid vaccine
लेकिन अब 18 साल से 59 साल के ऐसे सभी लोग जो हेल्थ वर्कर्स या कोरोना वॉरियर्स नहीं है वह भी भुगतान कर तीसरी यानि प्रिकॉशन डोज लगावा सकते है। हालांकि अब यह डोज लगवाने के लिए प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर जाना होगा और भुगतान करना होगा। वहीं हेल्थ वर्कर्स ओर 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को यह अभी भी मुफ्त लगाया जाएगा,लेकिन बाकी लोगों को वैक्सीन का प्रिकॉशन डोज लेने के लिए भुगतान करना होगा।
रविवार से शुरू हुआ अभियान
18 प्लस के सभी लोगों को तीसरा डोज लगाने का अभियान रविवार से शुरू हुआ। लेकिन पैसे देकर जयपुर में पहले दिन प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर वैक्सीन की तीसरी डोज लगवाने सिर्फ 33 लोग ही पहुंचे।
इसमें सीएमएचओ जयपुर सैकंड क्षेत्र में बनाए गए प्राइवेट हॉस्पिटलस के वैक्सीन सेंटर पर पहले दिन पैसे देकर 15 लोगों ने तीसरी डोज ली। वहीं सीएमएचओ जयपुर फस्र्ट में बनाए गए सेंटर्स पर 18 लोगों ने भुगतान कर प्रिकॉशन डोज लगवाई।
सीएमएचओ से मिली जानकारी के अनुसार कुल 22 प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स की शुरूआत रविवार से हुई। यहां भुगतान के बाद यह डोज सिर्फ उन्हीं लोगों को लगाई जा रही है जिनकी उम्र 18 साल से अधिक है और जिन्होंने दूसरा डोज नौ महीने या उससे पहले लगवाया था।उन्हीं को यह तीसरा डोज लगाया जा रहा है।
अगली खबर