रन बनाने को तरसे रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट से पहले खुद बाहर होंगे या करेंगे बड़े फैसले का इंतजार ?

मेलबर्न. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का लगातार फ्लॉप होना उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है. बॉक्सिंग डे टेस्ट में केएल राहुल की जगह खुद ओपनिंग में आने का उनका फैसला गलत साबित हुआ. दूसरे ही ओवर में महज 3 रन बनाकर वो वापस लौट गए. एक बार फिर रोहित शर्मा सस्ते में आउट हुए और उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई. अब बातें ऐसी चल रही है कि क्या वो खुद सिडनी टेस्ट से बाहर बैठेंगे या टीम मैनेजमेंट द्वारा किसी कड़े फैसला का इंतजार करेंगे.
भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ‘7 क्रिकेट’ के लिए कमेंट्री के दौरान कहा ,‘‘ उनके लिए कठिन समय है. अभी दूसरी पारी और सिडनी टेस्ट की दो पारियां बाकी है. इन तीनों पारियों में अगर वह रन नहीं बनाता है तो सवाल तो उठेंगे.’’
पैट कमिंस की शॉर्ट बॉल पर चौथे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय कप्तान के तीन रन पर आउट होने के बाद सवाल उठने लगे हैं कि वह टेस्ट क्रिकेट से विदा कब लेंगे. चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर मेलबर्न में है और हो सकता है कि दोनों की भविष्य को लेकर बात भी हुई हो क्योंकि भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है.
रोहित शर्मा का फॉर्म खराब पिछले आठ टेस्ट की 14 पारियों में 11.07 की औसत से रोहित ने सिर्फ 155 रन बनाए हैं. एक तो वह फॉर्म में नहीं हैं और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जम चुकी ओपनिंग जोड़ी में बदलाव करने से टीम का संतुलन भी बिगड़ गया है. ऐसी अटकलें हैं कि अगर भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाता है तो सिडनी उनके करियर का आखिरी टेस्ट होगा.
क्या रोहित शर्मा खुद बैठेंगे बाहर अब सवाल यह है कि क्या रोहित टीम के लिए सिडनी टेस्ट से खुद को बाहर रखकर फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करने देंगे. भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने आईपीएल में अपने खेलने के दिनों में एक बार खुद को बाहर कर दिया था. सवाल यह भी है कि अगर रविचंद्रन अश्विन को यह जताकर संन्यास लेने के लिए विवश किया जाता है कि वह विदेश में पहली पसंद के दो स्पिनरों में से नहीं हैं. तो क्या भारतीय कप्तान को यह नहीं बताना चाहिए कि वह टेस्ट में टॉप छह में नहीं हैं जिनकी जगह टीम में पक्की है.
Tags: Boxing Day Test, Gautam gambhir, India vs Australia, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 13:54 IST