दोस्त की पिस्टल से निकली गोली लगी ‘जिगरी दोस्त’ की पीठ में, हत्या या हादसा! पुलिस उलझी

Last Updated:November 17, 2025, 11:54 IST
Udaipur News : उदयपुर में रविवार को हैरान कर देने वाली घटना सामने आई. यहां के प्रताप नगर में एक शख्स अपने दोस्त को पिस्टल दिखा रहा था. इसी दौरान उसके हाथ गोली चल गई. इससे वह गोली उसके दोस्त की पीठ में लग गई और उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. जानें कैसे हुआ यह सब.
ख़बरें फटाफट
प्रताप सिंह को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया.
कमल दखनी.
उदयपुर. उदयपुर के प्रताप नगर थाना इलाके में रविवार को बड़ी घटना हो गई. यहां एक युवक की पिस्टल से गोली लगने से मौत हो गई है. गोली और किसी से नहीं बल्कि मृतक के बचपन से दोस्त के हाथों से ही चली थी. पुलिस इसके कारणों की खोज में जुटी है. युवक की मौत के बाद उसके परिजन सदमे में आ गए. पुलिस ने शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. लेकिन परिजनों ने घटना पर संदेह जताया है. उन्होंने प्रशासन से कुछ मांगें की है. फिलहाल मृतक के परिजनों और पुलिस प्रशासन के बीच वार्ता चल रही है. वार्ता में सहमति बनने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
उदयपुर एएसपी उमेश ओझा ने बताया कि प्रताप सिंह देवड़ा, राजेंद्र और जिगर तीनों बचपन के दोस्त हैं. प्रताप के खेत पर कुएं में लगी मशीन हाल ही में खराब हो गई थी. इस पर प्रताप ने रविवार को राजेंद्र और जिगर को कुंए से मशीन बाहर निकालने के लिए बुलाया था. उसके बाद तीनों कुएं पर गए. जिगर के पास पिस्टल थी. वह राजेंद्र को दिखा रहा था. इसी दौरान जिगर के हाथ से ट्रिगर दबा और गोली चल गई. गोली प्रताप के पीठ में घुस गई.
डॉक्टर ने प्रताप को कर दिया मृत घोषितइस पर राजेन्द्र और जिगर घबरा गए. वे तुरंत प्रताप को लेकर स्थानीय अस्पताल गए. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अत्यधिक खून बहन से प्रताप की मौत हो गई. अस्पताल में डॉक्टर ने प्रताप को मृत घोषित कर दिया. एएसपी ओझा ने बताया कि मामले की पूरी गहराई से जांच की जा रही है. इस बात का पता लगाया जा रहा है कि गोली गैर इरादातन चल गई थी या फिर उसे चलाने के पीछे कोई इरादा था.
परिजन बोले- यह हादसा नहीं बल्कि साजिश हैप्रताप के परिजनों ने आरोप लगाया है कि यह हादसा नहीं बल्कि साजिश है. उनके बेटे को धोखे से मारा गया है. उन्होंने मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी, सरकारी आर्थिक सहायता और आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने मांगें पूरी नहीं होने तक पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात कही है. पुलिस ने आरोपी जिगर को हिरासत में ले लिया है.
पिस्टल लाइसेंसशुदा था या फिर अवैध!वहीं प्रताप की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है. प्रताप की मौत से उसके दोस्त राजेन्द्र और जिगर सदमे हैं. पुलिस इस बात का भी लगा रहा है कि पिस्टल लाइसेंसशुदा था या फिर अवैध था. जिगर उसे कहां से और किस इरादे से लेकर आया था. वह पिस्टल को कुंए पर लेकर क्यों गया? बहरहाल यह पूरा मामला बेहद चर्चा में बना हुआ है. मोर्चरी पर प्रताप के परिजन और समाज के अन्य लोग एकत्रित हो रखे हैं. पुलिस भी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है.
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
November 17, 2025, 11:54 IST
homerajasthan
दोस्त की पिस्टल से निकली गोली लगी ‘जिगरी दोस्त’ की पीठ में, हत्या या हादसा!



