National

PM Modi Brahmos Missile: क्या ब्रह्मोस मिसाइल आ रही है? इसका नाम सुनते ही… PM मोदी ने INS विक्रांत से शहबाज शरीफ को भेजा ‘मैसेज’

Last Updated:October 20, 2025, 16:45 IST

PM Modi Brahmos Missile: गोवा में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस और आकाश मिसाइलों की सराहना की. शहबाज शरीफ ने भी एपने बयान में भारतीय मिसाइल ब्रह्मोस के डर को स्वीकार किया था. पीएम मोदी ने INS विक्रांत की शक्ति की भी प्रशंसा की.क्या ब्रह्मोस मिसाइल आ रही है? PM मोदी ने INS विक्रांत से शहबाज को भेजा मैसेजपीएम मोदी ने कहा कि ब्रह्मोस का नाम सुन दुश्मन भी कांपने लगता है.

गोवा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान ब्रह्मोस और आकाश सहित स्वदेशी मिसाइल प्रणालियों की सराहना की और कहा कि उनके प्रदर्शन ने कई लोगों को बेचैन कर दिया था. दीपावली के अवसर पर गोवा में तैनात आईएनएस विक्रांत पर पीएम मोदी ने नौसेना कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा, “ब्रह्मोस और आकाश जैसी हमारी मिसाइलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भी अपनी क्षमता साबित की है. ब्रह्मोस नाम अपने आप में इतना प्रसिद्ध है कि इसे सुनते ही कई लोग चिंतित हो जाते हैं और सोचते हैं कि क्या ब्रह्मोस आ रही है.”

अपने इस बयान के जरिए पीएम मोदी ने बिना नाम लिए ही पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ को सख्त संदेश भेजा है और ये भी बताया है कि कैसे पाकिस्तानी हुक्मरान ब्रह्मोस का नाम सुनते ही खौफ में आ गए थे. खुद शहबाज शरीफ ने भी कई मौकों पर ब्रह्मोस से डर का जिक्र किया है.

शहबाज शरीफ में समाया ब्रह्मोस का डरमई के आखिर में अज़रबैजान के लाचिन में एक शिखर सम्मेलन में बोलते हुए शरीफ ने स्वीकार किया था कि पाकिस्तानी सशस्त्र बल 10 मई की सुबह भारत पर हमला करने की तैयारी कर रहे थे. हालांकि, ऑपरेशन शुरू होने से पहले ही भारतीय हमलों ने पाकिस्तान भर में कई ठिकानों को निशाना बनाया. शरीफ ने कहा, “9-10 मई की रात को, हमने भारतीय आक्रमण का संयमित तरीके से जवाब देने का फैसला किया. और हमने तय किया था कि सुबह साढ़े चार बजे फज्र की नमाज़ के बाद पाकिस्तानी सशस्त्र बल फील्ड मार्शल चीफ आर्मी स्टाफ सैयद असीम मुनीर की अगुवाई में हमारे दुश्मन को सबक सिखाएंगे.”

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “लेकिन उस समय तक पहुंचने से पहले ही भारत ने फिर से मिसाइल हमले शुरू कर दिए और ब्रह्मोस मिसाइल ने रावलपिंडी हवाई अड्डे और अन्य जगहों सहित पाकिस्तान के विभिन्न प्रांतों को निशाना बनाया.” इससे पहले, इस्लामाबाद में पाकिस्तान स्मारक पर आयोजित एक पूर्व कार्यक्रम में भी उन्होंने कहा था कि भारतीय मिसाइलों ने रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस और अन्य प्रमुख स्थानों पर हमला किया. शरीफ ने कहा था, “9-10 मई की मध्य रात्रि को लगभग 2.30 बजे सेना प्रमुख असीम मुनीर ने मुझे सुरक्षित लाइन पर फोन करके बताया कि हिंदुस्तानी बैलिस्टिक मिसाइलों ने नूर खान एयरबेस और अन्य क्षेत्रों पर हमला किया है.”

‘कई देश खरीदना चाहते हैं ब्रह्मोस’पीएम मोदी ने कहा ब्रह्मोस की तारीफ में कहा कि कई देश अब इन मिसाइलों को खरीदने के इच्छुक हैं. उन्होंने कहा, “जब भी मैं विशेषज्ञों से मिलता हूं तो वे सभी एक ही इच्छा व्यक्त करते हैं कि वे भी इन मिसाइलों तक पहुंच चाहते हैं.” उन्होंने देश की बढ़ती रक्षा क्षमताओं पर जोर देते हुए कहा, “भारत तीनों सेनाओं के लिए उपकरणों के निर्यात की क्षमता का निर्माण कर रहा है. हम दुनिया में एक शीर्ष रक्षा निर्यातक बनने की आकांक्षा रखते हैं, जो पिछले 11 वर्षों में 30 गुना बढ़ गया है.”

पीएम मोदी ने की INS विक्रांत की तारीफप्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि औसतन हर 40 दिनों में एक नया स्वदेशी युद्धपोत या पनडुब्बी भारतीय नौसेना में शामिल हो रही है, जो रक्षा निर्माण में देश की तेजी से प्रगति को दर्शाता है. भारत के बढ़ते समुद्री प्रभुत्व को लेकर प्रधानमंत्री ने नौसेना के साहस और आईएनएस विक्रांत की सामरिक शक्ति की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि यह केवल एक युद्धपोत नहीं है. यह 21वीं सदी के भारत की प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और वैश्विक प्रभाव का प्रमाण है.

उन्होंने हाल के अभियानों में इस पोत की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताते हुए कहा, “आईएनएस विक्रांत ने भारतीय सशस्त्र बलों के पराक्रम का प्रदर्शन किया, जिसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को कुछ ही दिनों में झुकने पर मजबूर कर दिया.” प्रधानमंत्री ने सोमवार को आईएनएस विक्रांत पर भारतीय नौसेना के वीर जवानों के साथ दीपावली मनाई.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

Panaji,North Goa,Goa

First Published :

October 20, 2025, 16:43 IST

homenation

क्या ब्रह्मोस मिसाइल आ रही है? PM मोदी ने INS विक्रांत से शहबाज को भेजा मैसेज

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj