Rajasthan
kalpurush play on veer savarkar life organised in birla auditorium | जयपुर मे हुआ ‘कालपुरुष’ का मंचन, ऐसे दिखाया वीर सावरकर के सपनों का अखंड भारत
जयपुरPublished: May 29, 2023 03:57:17 pm
जयवर्धन के लिखे इस नाटक का निर्देशन डॉ. चन्द्रदीप हाडा ने किया था।
जयपुर। महान क्रांतिकारी वीर सावरकर की 140वीं जयंती की पूर्व संध्या पर एक्टर्स थिएटर एट राजस्थान की ओर से सावरकर दर्शन प्रतिष्ठान, सनातन वैदिक संस्कार ट्रस्ट, अभिनय भारती नाट्य संस्था के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को बिड़ला सभागार में नाटक ‘कालपुरुष’ का मंचन किया गया।