कॉलोनी में हुई झड़प तो महिला को गार्ड ने चप्पल से पीटा, Video Viral jodhpur news colony guard scuffles with a women video went viral on social media nodss– News18 Hindi

युवक के साथ आई महिला को टोका
बताया जा रहा है कि ये वीडियो शहर के शिकारगढ़ स्थित आशापूर्णा नैनो मैक्स कॉलोनी का है. यहां चित्तौड़गढ़ की एक महिला किराए पर रहती है. महिला बुधवार को एक युवक के साथ कॉलोनी में आई तो वहां तैनात गार्ड ने उसे टोका. इस दौरान महिला अपने दुपहिया वाहन से उतरी और गार्ड से उलझ गई. गार्ड ने इस दौरान महिला को थप्पड़ जड़ दिया, जवाब में महिला ने भी गार्ड पर हाथ उठाया और अपना हेलमेट खोल कर उस पर हमला करना चाहा. लेकिन गार्ड ने इस दौरान अपनी चप्पल खोली और महिला को बुरी तरह पीट दिया.
इस दौरान एक अन्य व्यक्ति ने वीडियो बना कर इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. सीएम अशोक गहलोत के गृह जिले में हुई इस वारदात का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर महिला सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे.
कई महीनों से नहीं चुकाया किराया
वहीं मामले में डीसीपी भुवन भूषण यादव ने जानकारी दी कि आशापूर्णा नैनो मैक्स कॉलोनी में चित्तौड़गढ़ की एक महिला किराये पर रहती है. उसने लंबे समय से किराया भी अदा नहीं किया है और बिजली का बिल भी नहीं भरा है ऐसे में उसका कनेक्शन भी कट गया है. ऐसे में महिला जब आज एक युवक के साथ कॉलोनी पहुंची तो गार्ड ने उसे टोक दिया. इस पर महिला गार्ड से उलझ गई. गार्ड से पूछताछ की जा रही है. महिला ने अभी तक मामला दर्ज करनी करवाया है. मामला दर्ज होने के बाद कार्रवाई की जाएगी.