National

Airport: शाहरुख खान को लेकर नया विवाद, पूर्व मेजर जनरल ने CISF को सुनाई खरी-खरी, जनता संग कर्नल बोले- नॉनसेंस!

Last Updated:April 18, 2025, 06:52 IST

शाहरुख खान से जुड़ा एक वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय सेना के कई रिटायर्ड ऑफिसर्स ने सीआईएसएफ की तीखी आलोचना की है. आलोचना करने वालों में लेफ्टिनेंट और मेजर जनरल रैंक के अफसर शामिल हैं.शाहरुख को लेकर नया विवाद, CISF पर भड़के पूर्व मेजर जनरल, कर्नल बोले- नॉनसेंस!

अभिनेता शाहरुख खान का एयरपोर्ट वाला वीडियो देखने के बाद कुछ पूर्व सैन्‍य अधिकारियों ने नाराजगी जाहिए की है.

हाइलाइट्स

अभिनेता शाहरुख खान का एयरपोर्ट से जुड़ा है यह वीडियोवीडियो देखते ही भड़के भारतीय सेना के कुछ पूर्व अधिकारीपूर्व सैन्‍य अधिकारियों ने सीआईएसएफ को सुनाई खरी-खरी

Army and CISF in Shahrukh Khan’s new controversy: सोशल मीडिया में वायरल मशहूर फिल्‍म अभिनेता शाहरुख खान के एक वीडियो ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. इस वीडियो में शाहरुख खान करीब 20 से अधिक सीआईएसएफ कर्मियों के घेरे में एयरपोर्ट के भीतर नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद भारतीय सेना में सेवारत रहे कई वरिष्‍ठ अधिकारियों ने नकेवल अपनी आपत्ति जाहिर की है, बल्कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को खरी-खरी सुनाई है.

सीआईएसएफ के इस रवैए पर आपत्ति जाहिर करने वालों में भारतीय सेना के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल कंवलजीत सिंह ढिल्लों और मेजर जनरल राजू चौहान वीएसएम जैसे बड़े नाम शामिल हैं. रिटायर्ड मेजर जनरल राजू चौहान ने सीआईएसएफ को खरी-खरी सुनाते हुए सीधे तौर पर कहा है कि ‘आप शाहरुख खान को एयरपोर्ट पर एस्कॉर्ट करने के लिए इतने सारे कर्मियों को तैनात करके अपने बल का अपमान क्यों कर रहे हैं? क्या आपके एसओपी ऐसा कहते हैं?’

रिटायर्ड मेजर जनरल राजू चौहान की इस आपत्ति पर सीआईएसएफ एयरपोर्ट सेक्‍टर हेडक्‍वार्टर की तरफ से जवाब दिया गया. अपने जवाब में सीआईएसएफ ने कहा कि ‘शाहरुख खान एक प्रसिद्ध फिल्मी हस्ती हैं, जिनके बहुत सारे प्रशंसक हैं. उनके इर्द-गिर्द लोगों की भीड़ होने की संभावना हमेशा बनी रहती है, जिससे दूसरों को असुविधा हो सकती है. पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी संभावित दुर्घटना को रोकने के लिए सीआईएसफ की एक टीम तैनात की गई थी.’

हालांकि, इस जवाब से मेजर जनरल राजू चौहान संतुष्‍ट नहीं हुए. उन्‍होंने इस बाबत आगे कहा कि ‘ऐसी आकस्मिकताओं से निपटने के बेहतर तरीके हैं और आप उनसे अवगत हैं. 40 वर्षों तक वर्दी पहनने के बाद मुझे यह देखकर दुख होता है कि वर्दी में लोगों को ऐसे कामों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है जो उनके स्‍टेटस को नीचा दिखाते हैं. अगर आपको लगता है कि तैनाती उचित थी और इससे आपके गौरव को ठेस नहीं पहुंची, तो आपको सैल्‍यूट है.’ यह बात यहीं पर खत्‍म नहीं हुई.

अभिनेता शाहरुख खान की सिक्‍योरिटी को लेकर उड़े विवाद पर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल कंवलजीत सिंह ढिल्लों ने भी अपनी राय रखी. उन्‍होंने कहा कि यह बल का सरासर दुरुपयोग है. आपको बता दें कि रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल कंवलजीत सिंह ढिल्लों वह नाम है, जिन्‍होंने कश्‍मीर में सक्रिय आतंकवाद को कुचलने में बेहद अहम भूमिका निभाई है. उनकी उपलब्धियों के लिए आज भी कश्‍मीर में उनका नाम बेहद सम्‍मान से लिया जाता है.

भारतीय सेना के एक अन्‍य सेवानिवृत्‍त अफसर कर्नल ए के तिवारी ने अपनी बात ‘नॉनसेंस’ से शुरू की. उन्‍होंने कहा- नॉनसेंस! यह वर्दी और हमारे लड़कों का अपमान है. फेमस पर्सनालिटी को अपनी सिक्‍योरिटी का इंतजाम न केवल खुद करना चाहिए, बल्कि उसका खर्च भी उठाना चाहिए. वहीं, इस विवाद में अभिनेता के कुछ फैन भी आगे आ गए. द बटर फ्लाई एक्‍स एकाउंट से किए गए पोस्‍ट में लिखा गया कि ‘जब आपको शाहरुख खान के बराबर दर्जा मिल जाएगा तो आपके लिए भी एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के इसे ही पेश आना होगा, ताकि सिक्‍योरिटी लैप्‍स और भीड़ की बर्बरता से बचा जा सके.

इस पर मेजर जनरल ने जवाब दिया कि मुझे अपने स्‍टेटस पर गर्व है. कोई भी रील स्टार यूनिफार्म में सोल्‍जर के स्‍टेटस को मैच नहीं कर सकता है.

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

April 18, 2025, 06:52 IST

homeentertainment

शाहरुख को लेकर नया विवाद, CISF पर भड़के पूर्व मेजर जनरल, कर्नल बोले- नॉनसेंस!

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj