Prabahs से जुड़ी 5 बड़ी अपडेट! ‘Salaar’ से लेकर ’Spirit’ तक, 2017 के बाद से क्यों परेशान हैं ‘आदिपुरुष’ एक्टर

Prabhas Downfall after Bahubali 2: मुंबई. फिल्मी दुनिया में सफल मूवी देने के बाद एक्टर्स की जिंदगी बदल जाती है. लेकिन जो स्टारडम मिलता है, उसे बनाए रखना आसान नहीं होता. कई बार एक्टर कामयाब हो जाते हैं, तो कई बार बहुत पापड़ बेलने के बाद भी समस्याएं दूर नहीं होती हैं. ऐसा ही कुछ साउथ के सुपरस्टार प्रभास के साथ इन दिनों हो रहा है. तमाम कोशिशों के बावजूद कोई ना कोई इशु उनके साथ आ रहा है. ‘सालार’ से उम्मीदें लगाई जा रही थी लेकिन वह भी पोस्टपोन हो गई है. आइए, प्रभास से जुड़े 5 बड़े अपडेट के साथ उनके बीते 5 साल की बात करते हैं…
01

प्रभास का जन्म चेन्नई में 23 अक्टूबर 1979 को हुआ था. 43 साल के प्रभास का ना सिर्फ साउथ में बल्कि दुनियाभर में जलवा है. प्रभास ने वक्त के साथ अपनी खास पहचान मनोरंजन जगत में बनाई है. लेकिन ‘ब्रैंड प्रभास’ क्रिएट कर चुके प्रभास के लिए बीते 5 साल कुछ खास नहीं रहे हैं. लगातार वे बड़े पर्दे पर दर्शकों को आकर्षित करने में नाकामयाब साबित हो रहे हैं. साथ ही जो फिल्में आने वाली हैं, उनके साथ भी कुछ ना कुछ समस्या हो रही है.
02

फिल्म के लिए साल 2015 से 2017 काफी खास साबित हुए थे. वे एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली’ में लीड किरदार में नजर आए थे. यह उनके करियर की माइल स्टोन मूवी साबित हुई थी. साल 2017 में जब ‘बाहुबली 2’ आई तो इसने सफलता के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. प्रभास सबसे बड़ा सितारा बनकर उभरे और यही उनके लिए मुसीबत भी बन गया. प्रभास से उम्मीदें बढ़ गईं और जब ‘साहो’ और ‘राधे श्याम’ जैसी फिल्में औंधे मुंह गिरीं तो प्रभास के लिए यह बहुत बड़ा झटका था. इसके बाद फिल्म ‘आदिपुरुष’ से प्रभास खुद को वापस स्थापित करना चाहते थे लेकिन उलटा हो गया. फिल्म सबसे बड़ी डिजास्टर साबित हो गई.
03

प्रभास अब एक बार फिर अपने करियर को संवारने में जुटे हुए हैं और इस कड़ी में उनकी सबसे पहली उम्मीद ‘सालार’ है. लेकिन प्रशांत नील की इस फिल्म का जितनी बेसब्री से लोग इंतजार कर रहे हैं, उतनी ही ये डिले हो रही है. फिल्म के टीजर के बाद से इसके ट्रेलर का वेट कर रहे थे लेकिन उससे पहले फिल्म के पोस्टपोन होने की खबर आ गई. फिल्म 28 सितम्बर को रिलीज होने वाली थी लेकिन मेकर्स ने चुप्पी साध ली है. अब फिल्म से जुड़ा बड़ा अपडेट यह सामने आ रहा है कि फिल्म को दिसम्बर तक के लिए टाल दिया गया है.
04

प्रभास से जुड़ी दूसरी बड़ी अपडेट यह है कि प्रभास ने लंबा ब्रेक लेने का प्लान कर लिया है. दरअसल, प्रभास घुटने की सर्जरी के लिए यूरोप रवाना हो गए हैं. सर्जरी के बाद उन्हें 6 से 7 वीक के ब्रेक की जरूरत होगी और इस कारण वे अपने काम से लंबा ब्रेक ले रहे हैं. ‘सालार’ का शूट हो चुका और अपनी अगली फिल्म की शूटिंग वे अब 2024 में ही करेंगे.
05

प्रभास की तीसरी अपडेट उनकी फिल्म ‘स्प्रिट’ से है. प्रभास को संदीप रेडी वांगा की इस फिल्म से भी काफी उम्मीदे हैं. फिल्म में वे पुलिस अफसल की भूमिका में नजर आएंगे. खबर है कि फिल्म की प्रिंसिपल फोटोग्राफी ‘एनिमल’ के रिलीज होने के बाद शुरू हो जाएगी. जानकारी के अनुसार, रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की ‘एनिमल’ के रिलीज होने के बाद 6 महीने सिर्फ ‘स्प्रिट’ के लिए डिसाइड किए गए हैं.’
06

‘आदिपुरुष’ एक्टर से जुड़ी चौथी अपडेट ये है कि वे फिल्म ‘कन्नप्पा’ में एक खास किरदार निभाने जा रहे हैं. Vishnu Manchu की फिल्म Kannappa में प्रभास कैमियो करने वाले हैं. जानकारी के अनुसार, वे इस बिग प्रोजेक्ट में वे भगवान शिव के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म को मुकेश कुमार सिंह निर्देशित कर रहे हैं और इसमें कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन नजर आएंगी.
07

प्रभास की पांचवी अपडेट उनकी मल्टीस्टारर फिल्म ‘Kalki 2898 AD’ से जुड़ी है. जानकारी के अनुसार, प्रभास की इस फिल्म में अब रामगोपाल वर्मा भी अहम किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में प्रभास के साथ पहली बार दीपिका पादुकोण स्क्रीन शेयर कर रही हैं. इसके अलावा फिल्में में कमल हासन और अमिताभ बच्चन भी अहम रोल में हैं.