रणबीर, आलिया, विक्की पहली बार साथ, संजय लीला भंसाली की फिल्म

Last Updated:December 18, 2025, 19:44 IST
संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल पहली बार साथ नजर आएंगे. फिल्म 20 मार्च 2026 को रिलीज़ होगी. इससे पहले विक्की कौशल ने संजय लीला भंसाली को लेकर बातचीत की.
ख़बरें फटाफट

संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म लव एंड वॉर इन दिनों दर्शकों की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्मों में शामिल है. यह फिल्म पहली बार रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट को एक साथ बड़े पर्दे पर लेकर आ रही है, जिससे इसे लेकर उत्साह और भी बढ़ गया है. भंसाली ऐसे फिल्ममेकर माने जाते हैं जो अपने कलाकारों से उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकलवाते हैं और हर किरदार को गहराई देते हैं.
फिल्म में काम कर रहे विक्की कौशल ने संजय लीला भंसाली के साथ अपने अनुभव को खास बताया है. उनका कहना है कि ऐसे निर्देशक के साथ काम करना, जो अपने विज़न और किरदारों को लेकर पूरी तरह स्पष्ट हो, एक अभिनेता को भरोसा और आज़ादी दोनों देता है. विक्की ने कहा कि भंसाली के सेट पर वह खुद को काफी रिलैक्स महसूस करते हैं और उन्हें अपने किरदार को लेकर किसी तरह की जल्दबाजी या दबाव महसूस नहीं होता.
लव एंड वॉर पर बोले विक्की कौशलविक्की के मुताबिक, तैयारी उनके काम का अहम हिस्सा है, लेकिन वह परफॉर्मेंस के दौरान नई चीज़ों को तलाशने की गुंजाइश भी छोड़ते हैं. उन्होंने बताया कि सीन को कैसे निभाना है, उसमें भावनात्मक गहराई कैसे लानी है और किरदार से कैसे जुड़ना है, इस पूरी प्रक्रिया में संजय लीला भंसाली की पकड़ बेहद मजबूत होती है.
संजय लीला भंसाली को लेकर भी किया रिएक्टफिल्म लव एंड वॉर को लेकर विक्की ने कहा कि भंसाली यह बखूबी समझते हैं कि किसी खास परिस्थिति में एक या एक से ज्यादा किरदार किस तरह प्रतिक्रिया दे सकते हैं. उस खोज और एक्सप्लोरेशन में एक अलग तरह की खुशी और ऊर्जा होती है, जो एक अभिनेता के लिए बेहद खास अनुभव बन जाती है.
शूटिंग के वक्त घबराहटविक्की कौशल ने यह भी कहा कि शूट खत्म होने के बाद भी उनके भीतर रचनात्मक संतुष्टि बनी रहती है. हालांकि उन्होंने माना कि शुरुआत में यह प्रक्रिया थोड़ी चुनौतीपूर्ण और घबराने वाली हो सकती है, खासकर तब जब किसी सीन के लिए अभी तक कोई तय भावनात्मक दिशा साफ न हो. लेकिन उसी तलाश के दौरान किरदार धीरे-धीरे आकार लेता है.
लव एंड वॉर के बारे मेंरणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की यह बड़ी तिकड़ी पहली बार संजय लीला भंसाली के निर्देशन में एक साथ नजर आएगी. लव एंड वॉर 20 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और दर्शकों को एक भव्य और भावनात्मक सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है.
About the AuthorVarsha
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 18, 2025, 19:44 IST
homeentertainment
‘न दबाव डालते हैं न ही जल्दबाजी…’, भंसाली को लेकर बोले विक्की कौशल



