pm narendra modi targets opposition on sardar vallabhbhai patel birth anniversary in kewadia | ‘आतंकियों को बचाने के लिए रात को अदालत खुलवाते हैं’, पीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला

नई दिल्लीPublished: Oct 31, 2023 12:06:49 pm
आज सरदार पटेल की 148वीं जयंती के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘देश की एकता के रास्ते में, हमारी विकास यात्रा में सबसे बड़ी रुकावट है- तुष्टिकरण की राजनीति। भारत के बीते कई दशक साक्षी हैं कि तुष्टिकरण करने वालों को आतंकवाद, उसकी भयानकता, विकरालता कभी दिखाई नहीं देती।’
गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे हुए हैं। पीएम मोदी ने आज केवड़िया में सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। यहां अपने संबोधन में पीएम मोदी ने देश की एकता और अखंडता के साथ-साथ कश्मीर में 370 को हटाए जाने पर भी बात की। साथ ही उन्होंने देश के लिए सरदार पटेल के सपनों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “जैसे 15 अगस्त हमारी स्वतंत्रता के उत्सव का, 26 जनवरी हमारे गणतंत्र के जयघोष का दिवस है, उसी तरह 31 अक्टूबर का ये दिन देश के कोने-कोने में राष्ट्रीयता के संचार का पर्व बन गया है।”