200 से अधिक कलाकार और 8 प्रदेशों की संस्कृति, तब चलेगा रिटायर्ड शिक्षकों का समारोह

शक्ति सिंह/ कोटा. कोटा के दशहरा मैदान में आज आयोजित होने वाले शिक्षक एवं रिटायर्ड गौरव समारोह में आठ प्रदेशों की संस्कृति की झलक दिखाई देगी. विभिन्न प्रदेशों के 200 से अधिक कलाकार वहां की लोककला, लोक गीत और लोक नृत्यों से उपस्थित जनों का मनोरंजन करेंगे. शिक्षक एवं सेवानिवृत गौरव समारोह के लिए केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के अधीन नॉर्थ जोन कल्चरल सेंटर ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं.
इस दौरान पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, दिल्ली व गुजरात के लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से भारत की विविधता को जीवंत कर देंगे. विजयश्री रंगमंच परिसर के सामने विशाल डोम तैयार किया गया डोम के आसपास भी बड़े क्षेत्र में टेंट लगाकर बैठने की व्यवस्था की गई है. गर्मी को देखते हुए कार्यक्रम में आने वाले पेंशनर्स, शिक्षकों व अन्य अतिथियों की सुविधा के लिए कूलर, पंखों और पेयजल की व्यवस्था की गई.
सुरेश वाडकर-रिचा शर्मा भी मचाएंगे धमाल
आयोजन के तहत मंगलवार रात विजय श्री रंगमंच पर जोनल संस्कृति महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन में ख्यातनाम गायक सुरेश वाडकर और रिचा शर्मा सुरों की सरिता प्रवाहित करेंगे. यह कार्यक्रम शाम 7 बजे प्रारंभ होगा. वरिष्ठ पेंशनर विमल चंद जैन ने बताया कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पेंशनर्स भाग लेंगे. सेवानिवृत्त समारोह को लेकर सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों में कोटा-बूंदी के प्रत्येक हिस्से से कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पेंशनर और शिक्षक दशहरा मैदान पहुंचेंगे. इसके लिए ग्रामीण स्तर तक बसों की व्यवस्था की गई है.
ई-कार्ट बनाएगी राह आसान
कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला व केंद्रीय संसदीय कार्य, कोयला एवं खान मंत्री प्रल्हाद जोशी भी शामिल होंगे और इस कार्यक्रम में शामिल सेवानिवृत कर्मचारियों का सम्मान करेंगे. वहीं कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठजनों के शामिल होने की संभावना को देखते हुए ई–कार्ट की भी व्यवस्था की गई है. बैटरी चलित यह वाहन वरिष्ठजनों को पार्किंग स्थल से आयोजन तक निशुल्क पहुंचाने के लिए निरंतर फैरी करते रहेंगे.
.
Tags: Hindi news, Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 23:28 IST