नारी शक्ति की चेतावनी, इस सीट पर राज करेंगी महिलाएं, नहीं कराएं बैर-भाव – News18 हिंदी

रिपोर्ट- राहुल मनोहर
सीकर. राजस्थान में चुनाव प्रचार धीरे धीरे जोर पकड़ रहा है. प्रत्याशी और राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने के लिए नये नये तरीके अपना रहे हैं. चुनाव आयोग भी मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरुक करने के लिए तमाम उपाय अपना रहा है. इनके बीच सीकर में महिलाओं का जत्था सबका ध्यान खींच रहा है. वो अपनी तरह से मतदाताओं को जगा रहा है. वो साम्प्रदायिक सौहार्द्र, रोजगार की बात कर रहा है.
सीकर लोकसभा क्षेत्र में कुछ महिलाएं अलग अंदाज में गीत गाकर लोगों से मतदान की अपील कर रही हैं. यह महिलाएं सीकर के दो बार के सांसद और वर्तमान भाजपा प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती के कार्यकाल का हिसाब मांग रही हैं. इसके अलावा माकपा और कांग्रेस के गठबंधन प्रत्याशी अमराराम के किए गए कार्यों के बारे में बता रही हैं.
महिलाओं की मुहिम
महिलाएं अपनी स्थानीय वेशभूषा पोमचा और घाघरा पहनकर शेखावाटी स्थानीय भाषा में गीत गा रही हैं. महिलाएं तालियां बजाकर और नाच नाच कर लोगों से वोट की अपील कर रही हैं. गीत भी उन्होंने खुद बनाया है. स्थानीय भाषा में यह गीत होने के कारण गांव देहात में रहने वाले लोग भी इसे आसानी से समझ सकते है. हमारा मकसद यह है कि सीकर के सभी मतदाता जागरूक बनकर सोच समझ कर मतदान करें.
गीत में मन की बात
इस गीत के जरिए महिलाएं कह रही हैं जो इस कुर्सी पर बैठेगा वह किसान की आवाज बनेगा और उनके कर्ज माफ करेगा. ताली बजाकर महिलाएं जोर देकर कह रही हैं सीकर की इस लोकसभा सीट पर महिलाओं का राज रहेगा. कोई भी प्रत्याशी सांसद बने महिलाओं के मुद्दों को प्रमुखता देनी होगी. इस कुर्सी पर नौजवान बैठेंगे और नौकरी के वादे पूरा करेंगे. हिंदू,मुस्लिम, सिख और ईसाई सब भाई-भाई हैं. सब आपस में मिलकर देश में अच्छी सरकार बनाएंगे.
.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Local18
FIRST PUBLISHED : April 16, 2024, 19:09 IST