नेहा धूपिया का ब्रेस्टफीडिंग वाला वीडियो देखना चाहता था यूजर, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर जड़ा तमाचा

दरअसल, नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने साल 2019 में बेटी को ब्रेस्टफीड कराते हुए बेटी के साथ की तस्वीर शेयर की थी. इस पर एक शख्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए कमेंट लिखा- ‘क्या आप अपना ब्रेस्टफीडिंग वीडियो पोस्ट कर सकती हैं? विनम्र निवेदन हैं.’
शख्स को सबक सिखाते हुए नेहा की एक फैन @crazylilmum ने लिखा- ‘मैं आपके पेज पर आपकी मां और आपकी दादी या नानी की तस्वीरें देख सकती हूं. कृपया उनसे पूछें. वह आपको दिखा देंगी.’
पोस्ट में नेहा ने लिखा है, ‘मैं ऐसे कॉमेंट्स को ज्यादातर इग्नोर करती हूं या फिर डिलीट कर देती हूं. लेकिन मैं इसे लाइमलाइट में लेकर आई. ऐसे लोग ही ब्रेस्टफीडिंग के पूरे सिचुएशन को कई मां के लिए शर्मिंदगी भरा बना देते हैं.’
पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘नई मां की जर्नी केवल वही समझ सकती है, जहां हम सभी केवल एक खुशहाल साइड देखते हैं. वहीं, दूसरी तरफ यह एक बड़ी जिम्मेदारी और भावनात्मक रूप से थकान भरा भी है. एक मां बनना बहुत कठिन है और वह सब करती हैं जो करना चाहिए. ऐसा नहीं होना चाहिए कि इसे लेकर सवाल उठाए जाएं, मजाक या ट्रोल किया जाए’.
उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं इन सबसे गुजर चुकी हूं और मुझे पता है कि ये सब कितना मुश्किल है. थैंक यू @crazylilmum इसे शेयर करने के लिए और इसे @krrishtherocker1987 सुनाने के लिए. एक मां की मर्जी है कि उसे कैसे और कहां फीड या ब्रेस्टफीड कराएं. हालांकि, वक्त-वक्त पर हमने देखा है कि लोग मां के ब्रेस्टफीडिंग को सेक्शुअली तरीके से देखते हैं.’
उन्होंने इसे इनसेंसिटिव कॉमेंट बताते हुए आगे कहा, ये ही कारण है कि हमारे देश में मांओं के लिए स्थिति अजीब हो जाती है, ऐसे लोगों को सामने लाना चाहिए. उन्होंने अंत में कहा, ‘चलिए, ब्रेस्टफीडिंग को सेक्शुअली नहीं बल्कि सामान्य बनाएं.