Question Hour will start in Rajasthan Legislative Assembly from today | विधानसभा में आज से शुरू होगा प्रश्नकाल, राज्यपाल के अभिभाषण पर भी वाद-विवाद

-प्रश्नकाल में आज 40 सवाल लगे, 20 सवाल तारांकित और 20 अतारांकित प्रश्न लगे,शिक्षा, नगरीय विकास, उच्च शिक्षा, सहकारिता, परिवहन, ऊर्जा, आपदा प्रबंधन विभाग के सवाल ज्यादा लगे
जयपुर
Updated: February 10, 2022 09:32:43 am
जयपुर। विधानसभा के शुरू हुए बजट सत्र में आज से सदन में प्रश्नकाल और शून्यकाल की कार्रवाई शुरू होगी। सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही आज प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी। प्रश्नकाल में आज 40 सवाल लगे हैं। जिनमें 20 तारांकित प्रश्न और 20 अतारांकित प्रश्न लगे हैं। पहला सवाल भाजपा विधायक शंकर सिंह रावत ने कार्मिक विभाग से लगाया है, जिसमें प्रदेश में सरकारी भर्ती में अन्य प्रदेशों के युवाओं पर रोक की योजना को लेकर सवाल पूछा गया है।

rajasthan vidhan sabha
प्रश्नकाल के बाद सदन में शून्यकाल की कार्यवाही भी होगी। विधायक कार्य और राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद विवाद भी होगा। प्रश्नकाल के तुरंत बाद कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन सदन की मेज पर रखा जाएगा। मुख्य सचेतक महेश जोशी कार्य सलाहकार समिति का 26 वां प्रतिवेदन का उपस्थापन करेंगे।
अधिसूचनाएं
इसके बाद राजस्व मंत्री रामलाल जाट राजस्व विभाग की 7 अधिसूचनाएं सदन की मेज पर रखेंगे। उद्योग मंत्री शकुंतला रावत उद्योग विभाग की 3 अधिसूचनाएं सदन की मेज पर रखेंगीं।
वार्षिक प्रतिवेदन और लेखें
-संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग की वित्तीय लेखे और अंकेक्षण प्रतिवेदन साल 2019-20 सदन की मेज पर रखेंगे।
-पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम राजस्थान का वार्षिक प्रतिवेदन सदन की मेज पर रखेंगे
-उद्योग मंत्री शकुंतला रावत राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड का 51 वां वार्षिक प्रतिवेदन और विवरण सदन की मेज पर रखेंगी। इसके अलावा राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड जयपुर का लेखा परीक्षा प्रतिवेदन वर्ष 2019-20 सदन की मेज पर रखेंगीं। वहीं राजस्थान स्माल इंडस्ट्रीज कारपोरेशन लिमिटेड का 7 वां वार्षिक प्रतिवेदन भी सदन की मेज पर रखेंगे।
-सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली आयुक्तालय विशेष योग्यजन राजस्थान का वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन वर्ष 20-20 सदन सदन की मेज पर रखेंगे।
-सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढ़ा राजस्थान एक्स सर्विसमैन कॉरपोरेशन लिमिटेड जयपुर का नवा वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2020 सदन की मेज पर रखेंगे।
विधायी कार्य
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दंड प्रक्रिया संहिता द्वारा राजस्थान संशोधन विधेयक 2022 को पूरी स्थापित करने की आज्ञा के लिए प्रस्ताव करेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव व्यास विद्यापीठ विश्वविद्यालय जोधपुर विधेयक 2022 को पूर्व स्थापित करने की आज्ञा के लिए प्रस्ताव करेंगे।
राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस
विधायी कार्यों के बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद विवाद होगा। सत्ता पक्ष और विपक्ष के साथ सदस्य राज्यपाल के अभिभाषण पर अपना-अपना पक्ष रखेंगे।
अगली खबर