Tech

OnePlus Community Sale live discount on oneplus 15 13 nord 3s nord 5 oneplus buds price slash- वनप्लस 15 से लेकर नॉर्ड CE 5 तक, काफी सस्ते मिल रहे हैं ये 4 स्मार्टफोन और ईयरबड्स, 12वीं सालगिरह पर सेल शुरू

वनप्लस ने भारत में वनप्लस Community Sale की शुरुआत कर दी है, जो कंपनी की 12वीं सालगिरह के मौके पर आयोजित की जा रही है. इस सेल के तहत वनप्लस अपने कई स्मार्टफोन्स और ऑडियो प्रोडक्ट्स पर आकर्षक छूट दे रही है. ये सेल उन ग्राहकों के लिए खास है, जो फ्लैगशिप या मिड-रेंज वनप्लस फोन खरीदने की सोच रहे थे.

वनप्लस Community Sale इस हफ्ते की शुरुआत में शुरू हुई है और यह 18 दिसंबर (गुरुवार) तक चलेगी. ग्राहक इस दौरान वनप्लस के प्रोडक्ट्स को अमेज़न और वनप्लस इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं. सेल में स्मार्टफोन्स के साथ-साथ TWS ईयरबड्स और नेकबैंड ईयरफोन्स पर भी अच्छी-खासी छूट मिल रही है.

बैंक ऑफर्स और EMI ऑप्शनसेल के दौरान वनप्लस Axis Bank और HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन पर ₹4,000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है. इसके अलावा, जो ग्राहक एक साथ पूरी रकम नहीं देना चाहते, उनके लिए 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी उपलब्ध है. यह ऑफर चुनिंदा बैंक के क्रेडिट कार्ड पर लागू होगा.

स्मार्टफोन्स पर मिलने वाली छूट

बैंक ऑफर्स के साथ वनप्लस के कई पॉपुलर स्मार्टफोन अब कम कीमत में खरीदे जा सकते हैं.
वनप्लस 15 अब ₹68,999 में उपलब्ध है.
वनप्लस 13s की कीमत घटकर ₹51,999 हो गई है.
वनप्लस Nord 5 को ₹30,749 में खरीदा जा सकता है.
वहीं, वनप्लस Nord CE 5 सिर्फ ₹23,749 में मिल रहा है.

ये कीमतें उन यूज़र्स के लिए काफी आकर्षक हैं, जो प्रीमियम फीचर्स को कम दाम में पाना चाहते हैं.

ऑडियो प्रोडक्ट्स पर ऑफर

सिर्फ फोन ही नहीं, वनप्लस के ऑडियो डिवाइसेज़ पर भी बड़ी छूट दी जा रही है.

वनप्लस Buds 4 अब ₹4,799 में
Nord Buds 3r सिर्फ ₹1,499 में
वनप्लस Bullets Z3 को ₹1,149 में खरीदा जा सकता है

ये सभी प्रोडक्ट्स अपनी लॉन्च कीमत से काफी कम दाम पर उपलब्ध हैं.

वनप्लस 15 की खासियतयाद दिला दें कि वनप्लस 15 को भारत में 13 नवंबर को लॉन्च किया गया था. इसमें 6.78-इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले, 165Hz रिफ्रेश रेट, Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर, और 7,300mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

वनप्लस Community Sale उन ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन मौका है, जो कम कीमत में प्रीमियम वनप्लस स्मार्टफोन या ऑडियो प्रोडक्ट्स खरीदना चाहते हैं. सेल सीमित समय के लिए है, इसलिए सही डील पाने के लिए देर न करें.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj