चित्तौड़गढ़ बीजेपी भाजपा नेता रमेश ईनाणी को दिनदहाड़े गोली मारकर उतारा मौत के घाट, हिल गया पूरा पुलिस सिस्टम

Last Updated:November 12, 2025, 10:34 IST
Chittorgarh Murder Case : चित्तौड़गढ़ में भाजपा नेता रमेश ईनाणी की दिनदहाड़े सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की इस वारदात से पूरा शहर हिल उठा है. पुलिस ने शूटर को पकड़ लिया है. हत्या के विरोध में व्यापारियों ने आज आधा दिन बाजार बंद रखा है. पुलिस ने आशंका जताई है कि प्रोपर्टी विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया गया है.
भाजपा नेता रमेश ईनाणी को मारने वाला शूटर मनीष दुबे (सफेद कपड़ों में नीचे) उत्तर प्रदेश का रहने वाला है
चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ शहर में भाजपा नेता और कारोबारी रमेश ईनाणी को दिनदहाड़े गोली से उड़ा दिया गया. शहर कोतवाली थाना इलाके में हुई इस वारदात के बाद पूरे शहर में दहशत का माहौल हो गया. एक गोली ईनाणी के पीठ से पेट को चीरते हुए आरपार निकल गई. वारदात की सूचना मिलते ही पूरा पुलिस अमला मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक हमलावर वहां से फरार हो गया. बीजेपी नेता ईनाणी का कूरियर सर्विस और प्रोपर्टी का कारोबार था. पुलिस ने ताबड़तोड़ एक्शन लेते हुए देर रात को शूटर को पकड़ लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. हत्या का प्रारंभिक कारण प्रोपर्टी विवाद माना जा रहा है.
पुलिस ने शूटर को देर रात सूरजपोल गांव के पास से दबोचा है. उसकी पहचान मनीष दुबे के रूप में हुई है. वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है. हत्या के विरोध में शहर के व्यापारियों ने आज दोपहर 12 बजे तक मार्केट बंद रखा है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है. उसके बाद ईनाणी का शव उदयपुर से चित्तौड़गढ़ लाया गया. आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
ईनाणी को दो गोलियां मारी गई थीपुलिस के मुताबिक हत्या की यह वारदात मंगलवार को दोपहर में हुई थी. रमेश ईनाणी अपनी स्कूटी से सिटी पेट्रोल पंप से कार्यालय की ओर जा रहे थे. उसी दौरान पीछे से एक अज्ञात बाइक सवार बदमाश हेलमेट पहने हुए आया. उसने चलती बाइक से ईनाणी पर फायरिंग कर दी. इससे एक गोली ईनाणी की पीठ और दूसरी पैर में लगी. पीठ में लगी गोली लिवर को चीरते हुए आरपार निकल गई. अचानक हुए इस हमले से ईनाणी स्कूटी से सड़क पर गिर पड़े. धांय-धांय की आवाज सुनकर लोग चौंक गए. लोगों को कुछ समझ नहीं आया कि आखिर हुआ क्या ?
पूरा पुलिस अमला पहुंचा अस्पतालगोली लगने से सड़क पर गिरे ईनाणी को उठाने के लिए लोग जब उनके पास पहुंचे तो पता चला कि उनको गोलियां मारी गई है. इस लोगों ने तुरंत उन्हें उठाकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही अति पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, उपाधीक्षक विनय चैधरी और सदर थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह पुलिस फोर्स के साथ अस्पताल पहुंचे. पुलिस अधिकारियों उनसे पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली.
इलाज के दौरान उदयपुर में हुई मौतअस्पताल में ईनाणी की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उनको उदयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहां उनका ऑपरेशन कर पैर में लगी गोली निकाली गई. लेकिन खून अधिक बह जाने के कारण उपचार के दौरान शाम को करीब छह बजे ईनाणी की मौत हो गई. ईनाणी शहर के चामटी खेड़ा इलाके में स्थित कृष्णा नगर के रहने वाले थे. उसके बाद पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. बाद में हत्यारों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर पूरे शहर और आस-पास के इलाकों में नाकेबंदी करवाई गई.
2019 से 2022 तक बीजेपी के नगर मंत्री रहे थेवहीं घटना की जानकारी मिलते ही विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, श्रवण सिंह राव, रघु शर्मा, अनिल ईनाणी, सुरेश झंवर, राजन माली, शैलेंद्र झंवर सहित भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे. उन्होंने ईनाणी की कुशलक्षेम जानी. रमेश ईनाणी 2019 से 2022 तक बीजेपी के नगर मंत्री के पद पर रह चुके थे. बताया जा रहा है कि वे प्रॉपर्टी का कारोबार भी करते थे. इस वारदात के पीछे जमीन संबंधी विवाद की आशंका जताई जा रही है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
Sandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Chittaurgarh,Chittaurgarh,Rajasthan
First Published :
November 12, 2025, 10:33 IST
homerajasthan
चित्तौड़गढ़ BJP भाजपा नेता रमेश ईनाणी को दिनदहाड़े गोली मार उतारा मौत के घाट



