ओरी ने शेयर किया निक जोनास संग अजीब पोज, फैंस का फूटा गुस्सा, बोले- ‘जीजू को हाथ लगाया तो…’

नई दिल्ली. प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस अपने दोनों भाई के साथ कुछ दिनों पहले मुंबई आए थे. वह यहां अपने एक कॉन्सर्ट की वजह से आए थे. उनके इस कॉन्सर्ट को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. कई बॉलीवुड सितारे भी उनके शो में नजर आए थे. इसी दौरान उन्होंने ओरी संग भी फोटो क्लिक कराई, जिन पर फैंस का गुस्सा फूटा है.
सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी अक्सर अपनी फोटोज को लेकर तहलका मचाए रहते हैं. ऐसा कोई भी बॉलीवुड सेलेब नहीं है जिसके साथ वह फोटोज क्लिक ना कराते हो. लेकिन इस बार उनका शेयर किए हुए फोटो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. खासतौर उनके पोज ने जो इस वक्त काफी वायरल हो रहा है जिस तरह वह निक के साथ फोटो क्लिक करा रहे हैं फैंस उनके खूब मजे ले रहे हैं.
कभी पैसे के लिए किए साइड रोल, फिर लीड बनकर जीता दिल, अब 20 साल बाद भी एक्ट्रेस को करना पड़ रहा स्ट्रगल
अजीब पोज देकर छा गए ओरी
सभी जानते हैं कि जोनस ब्रदर्स यानी निक, जो और केविन हाल ही में भारत आए थे. मुंबई में उनका एक कॉन्सर्ट था जिसे ना सिर्फ फैंस बल्कि कुछ सेलेब्स ने भी उसमें शिरकत की थी. प्रियंका की दोस्त नताशा ने जोनस ब्रदर्स के लिए पार्टी ऑर्गेनाइज की थी. इस पार्टी में ऑरी ने भी निक ब्रदर्स के साथ फोटोज क्लिक कराई लेकिन निक जोनास संग फोटो ओरी ने अजीब पोज में अपने इंस्टा पर शेयर की है. उन्होंने निक की चेस्ट पर हाथ रखा है. यूजर्स को ओरी का ये अंदाज कतई पसंद नहीं आया है. वह जमकर उनकी खिंचाई कर रहे हैं.

ओरी हर सेलेब्स के साथ फोटो क्लिक कराते हैं.
ऑरी की लगाई जमकर क्लास
ऑरी की इन फोटोज पर यूजर्स ने उनकी जमकर क्लास लगा दी है. ओरी की इस पोस्ट पर कोई कमेंट कर रहा है कि संभल कर हमारे जीजू है. एक यूजर ने लिखा, जीजू को हाथ मत लगाना, हाथ लगाया तो. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ऑरी का ये पोज निक को पसंद नहीं आ रहा है.
बता दें कि जोनस ब्रदर्स ने भारत में पहली बार शो रखा था. प्रियंका चोपड़ा पहले ही कई बार बता चुकी हैं कि निक को भारत और यहां के ट्रेडिशन्स काफी अच्छे लगते हैं.
.
Tags: Nick Jonas, Priyanka Chopra
FIRST PUBLISHED : February 1, 2024, 21:04 IST