रोजगार से स्वास्थ्य तक! गिरिडीह में बन रहा है झारखंड का पहला मेडिसिन प्लांट, जहां औषधीय पौधों से होगा इलाज

Last Updated:March 19, 2025, 16:06 IST
Jharkhand Medicine Plant: गिरिडीह में झारखंड का पहला मेडिसिन प्लांट बनने जा रहा है, जो गांडेय के कस्तूरबा गांधी विद्यालय के पास पांच हेक्टेयर में फैला होगा.
Medicine plant
हाइलाइट्स
गिरिडीह में झारखंड का पहला मेडिसिन प्लांट बन रहा है.प्लांट पांच हेक्टेयर में फैला होगा और औषधीय पौधे लगाए जाएंगे.मेडिसिन प्लांट से रोजगार और स्वास्थ्य लाभ मिलेगा.
गिरिडीह मेडिसिन प्लांट. गिरिडीह वासियों के लिए मेडिसन प्लांट मिलने जा रहा है. इस पर काम शुरू कर दिया गया है. ये प्लांट झारखंड का पहला मेडिसिन प्लांट होगा. इसके जरिए लोगों को कई बीमारियों के लिए अंग्रेजी दावा का सहारा नहीं लेना पड़ेगा. इसके साथ ही इस प्लांट के बनाने का काम शुरू हो गया. ऐसे में लोग काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. माना जा रहा है कि ये मेडिसिन प्लांट इस साल के अंत तक चालू हो जाएगा. इसके बन जाने के बाद लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है.
पहला मेडिसिन प्लांट गिरिडीहझारखंड का पहला मेडिसिन प्लांट गिरिडीह के गांडेय के कस्तूरबा गांधी विद्यालय के पास बनाया जा रहा है. ये पांच हेक्टेयर में फैला हुआ होगा. इसमें पार्क में कई तरह के औषधीय पौधे लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही इस प्लांट के जरिए आम लोगों को जोड़ा जाएगा. वहीं बच्चों को इससे जरिए औषधीय गुणों वाले पौधों की पहचान की जाएगी और इसका महत्व समझाया जाएगा. इससे वो इसकी रक्षा कर पाएंगे. आम तर पर देखा जाता है कि बुखार होने पर लोग पारासीतामोल दवा खाते हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता कि ये चिरोटा के पौधे से तैयार किया जाता है. इसके साथ ही सर्पगंधा, गिलोय जैसे औषधीय पौधे लगाए जाएंगे. गिरिडीह पूर्वी वन प्रमंडल अधिकारी डॉ मनीष तिवारी ने काम का जायजा लिया और कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किया. इस मौके पर
इस मौके पर लोकल18 से बात करते हुए जिला वन अधिकारी डॉ मनीष तिवारी ने कहा कि गिरिडीह में राज्य का पहला मेडिसिन प्लांट बनने जा रहा है. ये 5 हेक्टेयर में होगा. मेडिसिन प्लांट के अंदर कमर्शियल बिल्डिंग, ट्रेनिंग हॉल, सिंचाई की सुविधा के साथ ही कई अन्य चीजें होंगी. तेजी से काम किया जा रहा है. जल्दी से इसे तैयार कर सरकार को सौंप दिया जाएगा. इसके साथ ही डीएफओ ने कहा कि अधिकारियों को जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इस मौके पर रेंजर सुरेश रजक सहित अन्य मौजूद थे.
Location :
Giridih,Jharkhand
First Published :
March 19, 2025, 16:06 IST
homejharkhand
गिरिडीह में बन रहा है झारखंड का पहला मेडिसिन प्लांट, जहां औषधीय से होगा इलाज



