REET 2024 : परीक्षा देने गई थी महिला, अचानक शुरू हो गया ‘लेबर पेन’, पेपर छोड़ बेटी को दिया जन्म

Last Updated:February 28, 2025, 11:17 IST
Tonk news : टोंक जिले में REET की परीक्षा देने आई एक गर्भवती महिला को परीक्षा केन्द्र में लेबर पेन शुरू हो गया. उसके बाद उसे तत्काल जनाना अस्पताल भेजा गया. वहां महिला ने बेटी को जन्म दिया. प्रसूता और नवजात पूरी…और पढ़ें
प्रियंका चौधरी मालपुरा की रहने वाली है.
हाइलाइट्स
गर्भवती महिला ने परीक्षा केंद्र में बेटी को जन्म दिया.महिला और नवजात दोनों स्वस्थ हैं.REET परीक्षा में 14.50 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल.
दौलत पारीक.
टोंक. राजस्थान में चल रही अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) के पहले दिन टोंक जिले में बड़ा वाकया सामने आया. यहां परीक्षा देने आई एक गर्भवती महिला के परीक्षा केन्द्र में घुसने के बाद अचानक लेबर पेन शुरू हो गया. इस पर उसे तत्काल एम्बुलेंस के जरिये टोंक जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल भिजवाया गया. वहां महिला ने बेटी को जन्म दिया. डिलीवरी के बाद प्रसूता और नवजात बेटिया स्वस्थ है. यह मामला सोशल मीडिया में काफी छाया हुआ है.
जानकारी के अनुसार टोंक जिले के मालपुरा की रहने वाली गर्भवती प्रियंका चौधरी गुरुवार को रीट परीक्षा देने के लिए आई थी. प्रियंका का परीक्षा केन्द्र टोंक जिले से करीब 30 किलोमीटर दूर बरौनी गांव में था. उसे पहली परीक्षा पारी में परीक्षा देनी थी. प्रियंका परीक्षा देने के लिए अपने पति जीतराम के साथ आई थी. प्रियंका समय से परीक्षा केन्द्र पहुंच गई थी. उसने परीक्षा केन्द्र में एंट्री भी ले ली थी. परीक्षा केन्द्र के अंदर जाने के करीब एक घंटे के बाद प्रियंका के लेबर पेन शुरू हो गया.
नॉर्मल डिलीवरी से बच्ची को जन्म दियाइस पर उसने स्टाफ को बताया. स्टाफ ने केन्द्राधीक्षक को पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा से संपर्क साधा. उसके बाद जिला मुख्यालय से 108 एम्बुलेंस बुलाकर प्रियंका को उसके पति जीतराम के साथ रवाना किया गया. प्रियंका को टोंक जनाना अस्पताल ले जाया गया. वहां प्रियंका चौधरी ने नॉर्मल डिलीवरी के दौरान बच्ची को जन्म दिया.
बेटी के जन्म की खुशी ने पेपर नहीं दे पाने के गम को भुला दियाप्रियंका चौधरी का कहना है कि हालांकि उसे परीक्षा नहीं दे पाने का मलाल है. लेकिन बिटिया को जन्म देने की खुशी है. उसके पति जीतराम ने कहा कि बेटी के जन्म की खुशी ने पेपर नहीं दे पाने के गम को भुला दिया है. पत्नी और बेटी दोनों स्वस्थ है. इन हालात में सबकुछ नॉर्मल तरीके से हो गया यह बड़ी बात है.
तीन पारियों में हो रहा है परीक्षा का आयोजनउल्लेखनीय है कि राजस्थान में रीट परीक्षा 2024 का आयोजन आज भी हो रहा है. यह परीक्षा तीन पारियों में हो रही है. इनमें दो पारियां गुरुवार को हो गई थी. तीसरी पारी आज हो रही है. इस परीक्षा में 14.50 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं.
Location :
Tonk,Tonk,Rajasthan
First Published :
February 28, 2025, 11:17 IST
homerajasthan
REET 2024 : परीक्षा देने गई थी महिला, अचानक शुरू हो गया ‘लेबर पेन’ और…