Virat Kohli ने हाथ से जीत फिसलने के बाद कहा-शर्म की बात है कि…-India vs England 1st Test Virat Kohli says its a shame we could not complete day 5– News18 Hindi

नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को उस वक्त निराशा का सामना करना पड़ा जब मुकाबला ड्रॉ (India vs England, 1st Test) पर समाप्त हुआ. भारतीय टीम जीत के बेहद करीब थी. पांचवें दिन उसे महज 157 रनों की दरकार थी और उसके हाथ में 9 विकेट थे लेकिन नॉटिंघम में बारिश के चलते ये मैच ड्रॉ (IND VS ENG 1st Test Draw) हो गया. पांचवें दिन दिनभर बारिश होती रही जिसके चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. ये मुकाबला टीम इंडिया अगर जीत जाती तो उसे पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त मिल जाती. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और मैच ड्रॉ होने के बाद कप्तान विराट कोहली ने भी अपनी निराशा जाहिर कर दी.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, ‘हम सोच रहे थे कि तीसरे और चौथे दिन बारिश होगी लेकिन ये पांचवें दिन आई जब हम लक्ष्य को हासिल करने वाले थे. हम मजबूत शुरुआत करना चाहते थे और पांचवें दिन हमें लगा कि हमारे पास पूरा मौका था. हम इस मैच में अच्छी स्थिति में थे और ये शर्म की बात है कि पांचवें दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. हमने चौथे दिन खेल खत्म होने तक 50 रन बना लिये थे जो कि हमारे लिए सकरात्मक चीज थी. हम बचने की कोशिश नहीं कर रहे थे बल्कि हम कमजोर गेंद मिलते ही उसे बाउंड्री पार भी पहुंचा रहे थे.’
IND VS ENG: इंजमाम उल हक भारतीय तेज गेंदबाजों को देख बोले-ऐसा हिंदुस्तानी अटैक नहीं देखा
पुछल्ले बल्लेबाजों से खुश नजर आए विराट
विराट कोहली ने मैच के बाद अपने पुछल्ले बल्लेबाजों के प्रदर्शन को भी सराहा. विराट कोहली ने कहा, ‘हमारे बल्लेबाजों ने नेट्स पर जमकर अभ्यास किया और हम 95 रनों की बढ़त तक उन्हीं की वजह से पहुंचे. मेरा मानना है कि उन्होंने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया. ये पिछले 3 हफ्तों में कड़ी मेहनत का नतीजा है.’ विराट कोहली ने गेंदबाजी अटैक पर कहा कि सीरीज में आगे भी 4-1 का संयोजन रह सकता है लेकिन हालात के मुताबिक इसमें बदलाव होगा. विराट कोहली ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज काफी रोमांचक होगी, जैसे हमेशा भारत-इंग्लैंड सीरीज में होता ही है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.