झुंझुनूं गैंगवार : डेनिस हत्याकांड मामले में पुलिस ने 5 को किया डिटेन, मुख्य आरोपियों की तलाश जारी!

Last Updated:October 24, 2025, 19:58 IST
Jhunjhunu News: झुंझुनूं में डेनिस बावरिया की गैंगवार में बेरहमी से हत्या हुई. पुलिस ने पांच आरोपियों को डिटेन किया, मुख्य आरोपी फरार हैं. इलाके में डर और तनाव का माहौल है. 
कृष्ण सिंह शेखावत/झुंझुनूं. जिले में आपसी रंजिश और गैंगवार का खौफनाक मामला सामने आया है. इतिहासिक अपराधी डेनिस बावरिया की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को डिटेन किया है और मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है. वारदात में शामिल डेनिस के अपने ही गांव के कुछ युवकों की भी तलाश जारी है.
जानकारी के अनुसार, डेनिस बावरिया का अपहरण आपसी रंजिश और गैंगवार के चलते किया गया था. अपहरण करने वाले बदमाशों ने डेनिस की बेरहमी से पिटाई की. डेनिस को रसोड़ा क्षेत्र के पास स्थित जोहड़ में पटक दिया गया. इस दौरान आरोपियों ने लोहे के पाइपों का इस्तेमाल कर उसे गंभीर रूप से घायल किया. पुलिस के अनुसार, वारदात के बाद आरोपियों ने मौके से फरार हो गए.जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती था डेनिस
डेनिस को घटनास्थल से उठाकर पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके गंभीर चोटों को देखते हुए उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया. इलाज के दौरान डेनिस ने दम तोड़ दिया. इस खौफनाक घटना ने जिले में सनसनी मचा दी है.
पुलिस की कार्रवाई और जांचपुलिस की टीम मामले की गहन जांच में जुटी है. पांच डिटेन किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है. इसके अलावा, मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान और उनके कब्जे से अहम साक्ष्य जुटाने के प्रयास भी जारी हैं. जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि डेनिस बावरिया हत्या का मामला केवल आपसी रंजिश का परिणाम नहीं है, बल्कि इसमें संगठित गैंगवार की भी संभावना है. पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि आरोपियों की गिरफ्तारी और सबूत जुटाने के लिए सभी कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं.
स्थानीय लोगों में डरस्थानीय लोग घटना से डर और गहरी चिंता में हैं. वारदात की भयावहता और डेनिस की बेरहमी से हत्या ने पूरे इलाके में तनाव और भय का माहौल बना दिया है. पुलिस प्रशासन ने जनता से आग्रह किया है कि वे मामले में किसी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करें और जांच के दौरान अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
October 24, 2025, 19:58 IST
homerajasthan
डेनिस हत्याकांड में पुलिस ने 5 को किया डिटेन, मुख्य आरोपियों की तलाश जारी!



