इस एक ऐप से मिलेगी जोधपुर ट्रेफिक की सारी जानकारी, इन बातों की भी मिलेगी सूचना, जानें क्या है खासियत

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 07, 2025, 15:59 IST
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की यातायात पुलिस की बात करें, तो उनका और मैप माइ इंडिया मेपल्स के बीच एक एमओयू के तहत एक नई सुविधा का विस्तार किया गया, जिसके तहत एक ऐप है, जिसके माध्यम से शहर की यातायात व्यवस्था के संबं…और पढ़ेंX
मेप माई इंडिया एप से जान सकेंगे शहर में ट्रेफिक के हालात
हाइलाइट्स
जोधपुर में यातायात पुलिस और मैप माई इंडिया ने ऐप लॉन्च किया.ऐप से शहर की यातायात व्यवस्था की जानकारी मिलेगी.पर्यटकों और आमजन को सड़क हादसों में कमी आएगी.
जोधपुर:- राजस्थान के कई जिलो में बढ़ते सडक हादसों और यातायात प्रभावित रहने जैसी समस्याओं से आमजन को निजात दिलाने के लिए अब राजस्थान की यातायात पुलिस भी हाईटेक होती नजर आ रही है. उसी के तहत बात करें, तो जोधपुर में भी इस नई तकनीक का लाभ मिलने लगा है. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की यातायात पुलिस की बात करें, तो उनका और मैप माइ इंडिया मेपल्स के बीच एक एमओयू के तहत एक नई सुविधा का विस्तार किया गया, जिसके तहत एक ऐप है, जिसके माध्यम से शहर की यातायात व्यवस्था के संबंध में पूरी जानकारी लोगों को इस ऐप के माध्यम से मिल सकेगी.
पर्यटकों के लिए यह ऐप एक वरदानइस ऐप के जरिए शहर की यातायात व्यवस्था में तो सुधार होगा ही, साथ ही साथ यहां आने वाले पर्यटकों के लिए यह ऐप एक वरदान साबित होने वाली है. पुलिस मुख्यालय राजस्थान की ओर से साल 2024 के लिए निर्धारित की गई प्राथमिकताओं में से यातायात पुलिस से संबंधित प्राथमिकता सुरक्षित यातायात और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य की पूर्ति पुलिस आयुक्त राजेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार यातायात पुलिस जोधपुर व मैप माई इंडिया मेपल्स के बीच समझौता ज्ञापन एमओयू पर हस्ताक्षर किए.
जोधपुर शहर में घटित होने वाले सड़क हादसों को रोकने व सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में कमी लाने के उद्देश्य व शहर में यातायात के सुगम, सुचारू और सुरक्षित तरीके से संचालन करने के लिए हुए इस समझौता ज्ञापन के बाद आमजन को मैप माई इंडिया ऐप पर कई सूचनाएं मिलेंगी. उक्त समझौता ज्ञापन पर पुलिस उपायुक्त यातायात राजर्षि राज व मैप माई इंडिया के अली रिजवी ने हस्ताक्षर कर साझा किया. इस दौरान एडीसीपी दुगाराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पूर्व विरेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त धन्नाराम, त्वरित अनुसंधान सैल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त लाइसेंसिग जयदेव, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात कैलाश पारीक सहित समस्त यातायात पुलिस निरीक्षक उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें:- इस राशि वाले प्रेमियों के लिए भारी है आज का दिन! कलह की पूरी संभावना, ये उपाय करेगा बचाव
सड़क पर यातायात व्यवस्था में किए जाने वाली जानकारीइस ऐप के जरिए शहर में स्थित ब्लैक स्पॉट दुर्घटना संभावित स्थल, गति सीमा संबंधी जानकारी, तीखे मोड़, गड्डों की जानकारी, शहर में आयोजित होने वाली रैलियां, जुलूस, शोभायात्रा, प्रदर्शन, वीवीआईपी विजिट के दौरान यातायात डाईवर्जन संबंधी जानकारी मिलने के साथ ही अधिसूचित/निर्धारित पार्किंग स्थल व राजकीय सुविधाओं की जानकारी मिल सकेगी. वहीं किसी कारणवश सड़क पर किसी प्रकार का जाम होने या अन्य कारणों से यातायात डाईवर्ट करने, किसी सड़क पर यातायात व्यवस्था में किए जाने वाली जानकारी उपलब्ध रहेगी.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
February 07, 2025, 15:59 IST
homerajasthan
इस एक ऐप से मिलेगी जोधपुर ट्रेफिक की सारी जानकारी, जानें क्या है खासियत