Rajasthan Board: Private Candidates Will Be Examined At 85 Examination – राजस्थान बोर्ड: 85 परीक्षा केंद्रों पर होगी प्राइवेट परीक्षार्थियों कीपरीक्षा, बोर्ड ने बनाया कंट्रोल रूम

बोर्ड ने राज्य में बनाए 85 परीक्षा केंद्र
राजधानी जयपुर में 9 परीक्षा केंद्र
29362 प्राइवेट परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
परिणाम से असंतुष्ट 93 नियमित परीक्षार्थी भी देंगे परीक्षा देंगे
बोर्ड ने स्थापित किया कंट्रोल रूम
जयपुर, 7 अगस्त
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education ) की 12 अगस्त से शुरू होने वाली 10वीं और 12वीं के प्राइवेट और अन्य श्रेणी के परीक्षार्थियों के लिए राज्य के जिला मुख्यालयों (District Headquarters) पर 85 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हर जिला मुख्यालय (District Headquarter) पर न्यूनतम एक परीक्षा केन्द्र (Exam Center) है। इन परीक्षाओं में 29362 प्राइवेट परीक्षार्थी और परिणाम से असंतुष्ट 93 नियमित परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डी.पी. जारोली ने बताया कि सैकेंडरी में 7508, सीनियर सैकंडरी 21773,प्रवेशिका परीक्षा में 08 और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 73 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिन नियमित परीक्षार्थी का परिणाम आवेदन पत्र में त्रुटिपूर्ण श्रेणी अंकित होने के कारण रोका गया है अथवा ‘परिणाम बाद मेंÓ अंकित किया गया हैं ऐसे परिणाम से वंचित रहे परीक्षार्थी भी 12 अगस्त से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा में संबंधित जिला मुख्यालयों पर स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। ऐसे परीक्षार्थियों को संस्था प्रधान के जरिए बोर्ड परीक्षा कंट्रोल रूम पर पहले से सूचना देनी होगी।
कहां बनाए कितने परीक्षा केंद्र
अजमेर : 5 – राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल तोपदड़ा, राजकीय र्माईनिया इस्लामिया सीनियर सैकंडरी स्कूल, राजकीय जवाहर सीनियर सैकंडरी स्कूल, राजकीय सावित्री बालिका सीनियर सैकंडरी स्कूल, राजकीय केन्द्रीय बालिका सीनियर सैकंडरी स्कूल पुरानी मण्डी।
अलवर : 6- राजकीय यशवंत सीनियर सैकंडरी स्कूल, राजकीय नवीन सीनियर सैकंडरी स्कूल, सैनी सीनियर सैकंडरी स्कूल मनु मार्ग, श्री खण्डेलवाल सीनियर सैकंडरी स्कूल, ओसवाल जैन सीनियर सैकंडरी स्कूल, बाल भारती सैकंडरी स्कूल आर्य नगर।
बांसवाड़ा: 1- राजकीय नूतन सीनियर सैकंडरी स्कूल।
बाड़मेर: 3- राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल गांधी चौक, महात्मा गांधी राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल स्टेशन रोड ।
भरतपुर: 3 – एम. ए. राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल, राजकीय महाराजा बदनसिंह सीनियर सैकंडरी स्कूल, राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल सेवर।
भीलवाड़ा : 1 – राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल राजेन्द्र मार्ग।
बीकानेर: 3 – राजकीय चोपड़ा सीनियर सैकंडरी स्कूल गंगा शहर, राजकीय सादुल सीनियर सैकंडरी स्कूल, एस.एम.पी. राजकीय फोर्ट सीनियर सैकंडरी स्कूल।
बूंदी: 1 – राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल।
चित्तौडगढ़: 2 – शहीद मेजर एन.एस. शेखावत राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल, राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल सेनटी ।
चूरू: 5 – राजकीय बगला सीनियर सैकंडरी स्कूल, श्री जे.एस. तेरापंथी सीनियर सैकंडरी स्कूल, राजकीय गोयनका सीनियर सैकंडरी स्कूल, श्रीमती केशर देवी सोटी आदर्श विद्या मन्दिर सीनियर सैकंडरी स्कूल, राजकीय एस.एल.एन बागला बालिका सीनियर सैकंडरी स्कूल।
डूंगरपुर : 1 – राजकीय महारावल सीनियर सैकंडरी स्कूल।
जयपुर: 9 -राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल मोतीकटला, श्रीमती कमला नेहरू मेमोरियल राजकीय बालिका सीनियर सैकंडरी स्कूल हल्दियों का रास्ता, राजकीय महाराजा बालिका सीनियर सैकंडरी स्कूल छोटी चौपड़, राजकीय महारानी बालिका सीनियर सैकंडरी स्कूल बनीपार्क, श्रीमती कमला देवी बुद्धिया राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल हीरापुरा, श्री लेफ्टिनेंट अभय पारीक राजकीय बालिका सीनियर सैकंडरी स्कूल गांधी नगर, राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल आदर्श नगर, राजकीय बालिका सीनियर सैकंडरी स्कूल मालवीय नगर, राजकीय बालिका सीनियर सैकंडरी स्कूल सांगानेर ।
जैसलमेर:2 -राजकीय सैकंडरी स्कूल कुम्हारपारा, गांधी बाल मन्दिर सीनियर सैकंडरी स्कूल।
जालोर:1 -राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल।
झुंझुनू : 4-शहीद कर्नल जे.पी.जानू, राजकीय आदर्श सीनियर सैकंडरी स्कूल, राजस्थान पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल गणपति नगर, इण्डियन पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल, केशव आदर्श विद्या मंदिर सीनियर सैकंडरी स्कूल।
झालावाड़: 1 – राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल पुराना भवन।
जोधपुर 6 – राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल सिवान्ची गेट, राजकीय महात्मा गांधी सीनियर सैकंडरी स्कूल, राजकीय नवीन सीनियर सैकंडरी स्कूल, राजकीय बालिका सीनियर सैकंडरी स्कूल सरदारपुरा, राजकीय बालिका सीनियर सैकंडरी स्कूल जालोरी गेट, राजकीय बालिका सीनियर सैकंडरी स्कूल महामन्दिर ।
कोटा : 2 – जे.एल.एन. राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल भीममण्डी, राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल दादाबाड़ी।
Rakhee Hajela, [07.08.21 19:24]नागौर : 4 – राजकीय एस.के.एल.के. सीनियर सैकंडरी स्कूल, राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल बखत सागर,महात्मा गाँधी राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल गिनानी, राजकीय बालिका सीनियर सैकंडरी स्कूल।
पाली: 1 – श्री बंगुर राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल, वी.डी.दास नगर।
सर्वाइ माधोपुर : 1 – राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल।
सीकर : 5 -राजकीय श्री कल्याण सीनियर सैकंडरी स्कूल, राजकीय बालिका सीनियर सैकंडरी स्कूल बजाज रोड, आर.के मारू राजकीय बालिका सीनियर सैकंडरी स्कूल, राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल सबलपुरा, राजकीय सैकंडरी स्कूल राधाकिशनपुरा।
सिराही : 1-राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल, नई बिल्डिंग।
श्रीगंगानगर : 3 – राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल, श्री गुरूनानक खालसा सीनियर सैकंडरी स्कूल, दयानन्द एंगलो वैदिक सीनियर सैकंडरी स्कूल।
टोंक : 1- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ।
उदयपुर: 1 – राजकीय बालिका सीनियर सैकंडरी स्कूल, रेजीडेंसी।
धौलपुर: 1 -राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल।
दौसा :5 – श्री रामकरण जोशी राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल, आदर्श विद्या मन्दिर सीनियर सैकंडरी स्कूल, महात्मा गांधी राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल, रेलवे स्टेशन,आदर्श विद्या मंदिर बालिका सीनियर सैकंडरी स्कूल।
बारां: 1 – राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल।
राजसमन्द : 1- राजकीय श्री बाल कृष्ण विद्या भारती सीनियर सैकंडरी स्कूल कांकरोली।
हनुमानगढ़ : 4 -राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल हनुमानगढ़ फोर्ट, राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल, हनुमानगढ़ जं., राजकीय सैकंडरी स्कूल, सातीपुरा, राजकीय बालिका सीनियर सैकंडरी स्कूल, हनुमानगढ़ टाउन।
करौली: 1- राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल।
प्रतापगढ़ : 1- राजकीय बालिका सीनियर सैकंडरी स्कूल।
कंट्रोल रूम किया स्थापित
डॉ. जारोली ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं केे लिए बोर्ड कार्यालय में केंद्रीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जो 9 अगस्त से 25 अगस्त तक सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक कार्यरत रहेगा। कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 0145-2632866, 0145-2632867 और 0145-2632868 है। परीक्षार्थी अपनी समस्या कंट्रोल रूम र्की ईमेल आईडी पर भी मेल कर सकते हैं।