Rajasthan

A huge fire broke out due to leakage of gas cylinder while cooking in the inner area, a woman and a child died, the fire broke out from the furniture kept in the house

Last Updated:April 10, 2025, 16:23 IST

Jodhpur Fire Accident: जोधपुर के गुलाबसागर में गैस लीक से आग लगी, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और दर्जन भर लोग घायल हुए. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. पूर्व सीएम गहलोत ने चिंता जताई.X
भीतरी
भीतरी क्षेत्र में खाना बनाते गैस सिलेण्डर लीक होने से लगी आग 

हाइलाइट्स

जोधपुर में गैस लीक से आग, 2 की मौत, दर्जन भर घायल.दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, कई जानें बचाईं.पूर्व सीएम गहलोत ने घटना पर चिंता जताई.

जोधपुर. जोधपुर शहर के प्राचीन जलाशय गुलाबसागर स्थित जूना दारू ठेका के पास सोमवार दोपहर में एक मकान में भीषण आग लग गई. घटना के समय मकान में उमराह पर जाने वाले लोगों के लिए खाना बनाया जा रहा था, तभी सिलेंडर से गैस लीक हुई और आग लग गई, देखते ही देखते आग बुरी तरह फैल गई. घर में मौजूद 15 से 20 लोग फंस गए. अफरा तफरी के माहौल में फायर ब्रिगेड को सूचना दी तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी.

आग से डेढ़ साल के बच्ची व 30 साल की एक महिला की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा महिला पुरूष झुलसने के साथ बेहोश हो गए. जिन्हें तत्काल आपात स्थिति में अलग-अलग अस्पताल ले जाया गया और बच्चों को उम्मेद अस्पताल लाया गया. हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. जानकारी के अनुसार गुलाब सागर क्षेत्र में जूना दारू ठेका के पास में मस्जिद है. यहां इकबाल चौहान का तीन मंजिला मकान है. मकान में ही फर्नीचर बनाने का कार्य भी किया जाता है. घर के कुछ लोग और रिश्तेदार अब उमराह की तैयारी कर रहे थे, जिसके लिए दिन में खाना बनाने की तैयारी चल रही थी. घर के अंदर 15 से 20 लोग मौजूद थे. खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक से गैस लीक हो गई और वहां आग लग गई. महिलाएं डर के मारे अंदर दौड़ गई. मगर गैस ज्यादा फैल गई और परिवार के लोग घर में फंस गए. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.दमकल कर्मियों ने दिखाई हिम्मतभीतरी शहर की तंग गली में ये हादसा हुआ था. ऐसे में वहां दमकल को पहुंचने में काफी मशक्कत हुई, फिर भी दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. मौके पर पहुंचे विधायक अतुल भंसाली ने बताया कि दमकल के जवानों ने बहादुरी से काम कर कई जाने बचाई हैं. घायलों के लिए अस्पताल में भी उपचार की व्यवस्था की गई है. भंसाली ने बताया कि प्रशासन बार-बार कहता रहा है कि घरों में व्यवसायिक गतिविधियां नहीं होनी चाहिए. इस पर संज्ञान लेना चाहिए.

घर पूरी तरह हो गया नष्टइस भीषण हादसे में तीन मंजिला भवन पूरी तरह आग की लपटों में नजर आया. चारो ओर धुआं ही धुआं नजर आया. मकान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया और घर का सारा सामान भी जल गया. इस हादसे में एक बच्चे की मौत के साथ दर्जन भर लोग बेहोश और झुलस गए.

पूर्व सीएम गहलोत ने जताई चिंताइस घटना पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने चिंता जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा-जोधपुर के गुलाब सागर क्षेत्र में गैस सिलेंडर से हुई आगजनी की घटना चिंताजनक है. मैंने जिला कलेक्टर से बात कर हालात की जानकारी ली है. मैं इस घटना में घायल हुए लोगों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.

Location :

Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan

First Published :

April 10, 2025, 16:23 IST

homerajasthan

उमराह पर जाने की थी खुशी, गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, सब हो गया खत्म

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj