इंडिगो क्राइसिस जयपुर. 13 फ्लाइट्स रद्द . Indigo Flights Cancelled Jaipur Airport Today.

जयपुर. इंडिगो एयरलाइंस में जारी क्रू संकट ने एक बार फिर यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है. जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार को कुल 13 फ्लाइट्स का डिपार्चर रद्द कर दिया गया. जिसके बाद एयरपोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सुबह से लेकर देर रात तक उड़ानें रद्द होने से यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा और कई यात्री इंडिगो काउंटर पर पहुंचकर स्टाफ से भिड़ गए.
इंडिगो क्रू संकट के चलते सुबह 11 बजे तक जयपुर से निकलने वाली 6 उड़ानें रद्द कर दी गईं. यात्री बिना पूर्व सूचना के एयरपोर्ट पहुंचे. जहां उन्हें फ्लाइट रद्द होने की जानकारी मिली. इससे यात्रियों में नाराजगी बढ़ती गई. क्योंकि उनकी यात्रा योजनाएं शुरुआती घंटों में ही बाधित हो गईं.
11 बजे के बाद 7 और फ्लाइट बंददोपहर 11 बजे के बाद इंडिगो ने 7 अतिरिक्त उड़ानों को भी रद्द करने की घोषणा की. जिनमें दिल्ली. कोलकाता. हैदराबाद और पुणे की महत्वपूर्ण उड़ानें शामिल थीं.
मुख्य रद्द उड़ानें इस प्रकार रहीं–फ्लाइट नंबर गंतव्य निर्धारित समय6E-130 दिल्ली 11:35 AM6E-784 कोलकाता 6:35 PM6E-6481 हैदराबाद 8:25 PM6E-6116 पुणे 9:35 PM6E-816 हैदराबाद 10:35 PM6E-5136 दिल्ली 11:50 PM6E-5166 मुंबई 11:55 PM
एयरपोर्ट पर हंगामा. यात्रियों का आरोप- “सूचना नहीं दी गई”फ्लाइट रद्द होने के बाद एयरपोर्ट पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई. हैदराबाद जाने वाले दो यात्रियों ने आरोप लगाया कि उन्हें फ्लाइट रद्द होने की कोई जानकारी नहीं दी गई थी.
यात्रियों ने काउंटर पर जोरदार विरोध दर्ज कराया और हंगामा कर दिया.
गुस्साए यात्रियों ने कहा कि वे कई घंटे एयरपोर्ट पर बैठे रहे. लेकिन किसी ने स्थिति स्पष्ट नहीं की.
काउंटर के कांच पर हाथ पटकने तक की नौबत आ गई.
सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे लोग तेज आवाज़ में अपनी नाराज़गी दिखाते नज़र आ रहे हैं.
इंडिगो की सफाई और यात्रियों की परेशानीइंडिगो की ओर से कहा गया है कि “क्रू की कमी और ऑपरेशनल कारणों” से उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. एयरलाइन ने यात्रियों को रीबुकिंग या रिफंड का विकल्प दिया है. हालांकि. यात्रियों का कहना है कि अंतिम समय में रद्द की गई उड़ानों ने उनकी यात्रा योजनाओं को बुरी तरह प्रभावित किया है और उन्हें अगली फ्लाइट बुक करने में भी दिक्कत आ रही है.
अफरा-तफरी के बीच दिनभर भारी भीड़फ्लाइट रद्द होने के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर दिनभर यात्रियों की भारी भीड़ बनी रही. कई यात्रियों ने कहा कि यह स्थिति पिछले कई दिनों से चल रही है. लेकिन आज हालात और बिगड़ गए. जिससे उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में घंटों की देरी का सामना करना पड़ा.
प्रमुख रूट्स पर किराया आसमान परइंडिगो की उड़ानें रद्द होने का सीधा असर अन्य एयरलाइंस की कीमतों पर पड़ा है. मजबूरी में यात्री अब कई गुना अधिक किराया देकर टिकट बुक करा रहे हैं. जयपुर से मुम्बई रूट पर शनिवार को बुकिंग फुल होने के बाद. रविवार को स्पाइसजेट की दो फ्लाइट्स—शाम 6:15 बजे की SG-651 और रात 11:20 बजे की SG-251—में किराया ₹37,977 हो गया है. इसी तरह. हैदराबाद और बेंगलूरु के लिए भी रविवार तक कोई बुकिंग नहीं है. बेंगलूरु के लिए सोमवार को किराया ₹21,849 तक पहुंच गया है. कोलकाता के लिए भी रविवार तक कोई सीधी फ्लाइट उपलब्ध नहीं है. जबकि सोमवार को किराया ₹11,559 से ₹24,579 के बीच मिल रहा है. पुणे के लिए भी यही हाल है. जहां सोमवार को स्पाइसजेट ₹36,628 तक किराया वसूल रही है.
हैदराबाद. बेंगलूरु और मुम्बई रूट पर बुकिंग फुलभारी मांग और इंडिगो की सेवाएं ठप होने के कारण कई प्रमुख मार्गों पर तत्काल बुकिंग पूरी तरह से फुल हो गई है. मुम्बई के लिए शनिवार को किसी भी फ्लाइट में बुकिंग उपलब्ध नहीं है. वहीं. हैदराबाद. बेंगलूरु. चेन्नई और पुणे के लिए भी रविवार तक किसी भी फ्लाइट में बुकिंग नहीं है. यात्रियों को अब सोमवार या उसके बाद ही भारी भरकम कीमत पर टिकट मिल पा रहे हैं.
इंडिगो की फ्लाइट्स में भारी देरी जारीरद्दीकरण के अलावा इंडिगो की कई उड़ानें आज भी देरी से चल रही हैं. जिससे एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ और निराशा दोनों बढ़ गई है. सुबह 8:25 बजे देहरादून की फ्लाइट 6E-7274 3 घंटे लेट गई. सुबह 9:05 बजे कोलकाता की फ्लाइट 6E-6247 में 50 मिनट की देरी हुई. सुबह 10:30 बजे जोधपुर की फ्लाइट 6E-7405 पौने घंटे लेट हुई. सुबह 10:55 बजे मुम्बई की फ्लाइट 6E-251 दोपहर 1:05 बजे रवाना होगी. सुबह 11:45 बजे इंदौर की फ्लाइट 6E-7154 3 घंटे की देरी से जाएगी. शाम 5:25 बजे चेन्नई की फ्लाइट 6E-694 शाम 6:30 बजे और शाम 6:20 बजे अहमदाबाद की फ्लाइट 6E-7524 3 घंटे लेट हो गई. इंडिगो प्रबंधन ने अभी तक इस संकट को नियंत्रित करने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया है.



