Entertainment
6 बार टूटी शादी, 7वीं बार में बसा घर, आज सौतन के साथ में खुशी से जिंदगी जीती हैं ‘राम लखन’ की ये एक्ट्रेस

01

बॉलीवुड फिल्मों की कहानी अक्सर फैंस को कोई ना कोई संदेश देती, दिखाई देती हैं. फिल्मों में कभी रिश्ते टूटते हैं, तो कभी जुड़ते हैं. फिल्मों की कहानी तक तो ये सब अच्छा लगता है, लेकिन जब बात असल जिंदगी की आती है, तो ऐसे रिश्तों में जीना लोगों के परेशानी का सबब बनने लगता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस है, जो आज फिल्मी दुनिया से दूर है, लेकिन पर्दे पर उनके किरदारों के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है. इस एक्ट्रेस की शादी एक-दो बार नहीं बल्कि 6-6 बार टूटी. सातवीं बार घर बसा, लेकिन पति के साथ सौतन भी मिली.